नई दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने 3 अप्रैल-गुरुवार को राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश किया। इस दौरान कहा कि व्यापक चर्चा के बाद तैयार हुए इस बिल को जेपीसी के पास भेज गया था। जेपीसी ने वक्फ बिल को लेकर जितना काम किया है, उतना काम कभी किसी कमेटी ने नहीं किया है। बता दें कि इससे पहले बुधवार देर रात 12 घंटे की लंबी चर्चा के बाद यह बिल लोकसभा से पारित हुआ था।
बीजेपी सांसद ने विपक्ष को घेराइस बीच वक्फ बिल पर अपनी बात रखते हुए बीजेपी सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल ने विपक्ष को जमकर घेरा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गरीब मुस्लिमों, अनाथ बच्चों और तलाकशुदा महिलाओं के साथ मजबूती से खड़े थे, इसलिए अब वो इस बिल को लेकर आए हैं। वक्फ के लोग भूमाफिया की तरह काम किया करते थे, जैसे पहले फिल्मों में गुंडों हुए करते थे, वो जिस भी महिला पर हाथ रख देते वो महिला उनकी हो जाती, ऐसे ही वक्फ के लोग भी काम करते थे।
मीटिंग में PM मोदी ने ये कहा थासांसद अग्रवाल ने कहा कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी सांसदों के साथ बैठक में कहा था कि वो लोग कहते हैं कि मुसलमान बीजेपी को वोट नहीं देते हैं। नहीं वो लोग गलत कहते हैं, मुसलमान हमें वोट देते हैं। लेकिन अगर वो हमें वोट नहीं भी देते तो क्या वो इस देश के नागरिक नहीं हैं? क्या बाकियों की तरह उनका भी विकास नहीं होना चाहिए। क्या बिना मुसलमानों का विकास किए हुए हमारा सपना साकार हो सकता है? बता दें कि पीएम मोदी ने ये बातें लोकसभा चुनाव के 6 महीने पहले कही थी।
यह भी पढ़ें-You may also like
ग्रीन टी पीने के ये फायदे ज्यादातर लोग नहीं जानते होंगे, क्लिक करके जानें
शव ले जाते वक्त क्यों कहा जाता है राम नाम सत्य है? जानें' ╻
सीएम योगी से पुष्कर धामी तक, मनोज कुमार के निधन पर गणमान्यों ने जताया दुख, बोले- 'ये एक युग का अंत'
मध्य प्रदेशः शिवपुरी में है अनूठा बलारी माता मंदिर, जहां कंकाल स्वरूप के होते हैं दिव्य दर्शन
आज मौसम का बदला मिजाज, पश्चिमी जिलों में हीटवेव का अलर्ट