Electric Vehicle चलाने वाले लोग अक्सर इस बात को लेकर शिकायत करते नजर आते हैं कि नई गाड़ी होने के बावजूद भी बढ़िया ड्राइविंग रेंज नहीं मिल रही. लोगों का कहना होता है कि जितना कंपनी ने दावा किया गाड़ी उस रेंज के आसपास तक नहीं पहुंच पाती, इससे नई ईवी खरीदने वालों में रेंज को लेकर चिंता बढ़ जाती है. हम आज आपको कुछ ऐसी खराब ड्राइविंग आदतों के बारे में बताने वाले हैं जिससे इलेक्ट्रिक व्हीकल की ड्राविंग रेंज कम हो सकती है.
एक्सीलेरेशनइलेक्ट्रिक वाहन चलाते समय अगर आपका ड्राइविंग स्टाइल ठीक नहीं है तो रेंज कम हो सकती है.अगर आप तेजी से एक्सीलेरेशन (रेस) देते हैं और फिर अचानक से ब्रेक लगाते हैं तो इस प्रोसेस में बैटरी पर ज्यादा लोड पड़ता है और बैटरी ज्यादा खपत करती है जिससे ईवी के बाकी पार्ट्स पर भी दबाव पड़ने लगता है. इसलिए चाहे ईवी हो या फिर आपकी पेट्रोल/डीजल कार अचानक से रेस देने और अचानक से ब्रेक लगाने की आदत को बदलिए वरना आपको कम माइलेज और कम रेंज के साथ काम चलाना पड़ेगा.
तेज चलाने की आदतइंस्टेंट टॉर्क की वजह से इलेक्ट्रिक वाहन के साथ बढ़िया ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलता है लेकिन हाई स्पीड ड्राइविंग की वजह से बैटरी की रेंज में भारी गिरावट भी आ सकती है. पेट्रोल/डीजल की तुलना इलेक्ट्रिक वाहन में इस बात को आसानी से नोटिस किया जा सकता है. टाइम्स ड्राइव के मुताबिक, इलेक्ट्रिक गाड़ी को 80 किमी प्रति घंटे से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड से ही चलाएं, इससे तेज चलाने की आदत को बदलिए वरना रेंज कम हो सकती है.
ओवरलोडिंग है वजहइलेक्ट्रिक वाहन की ड्राइविंग रेंज में गिरावट का एक बड़ा कारण ओवरलोडिंग भी है. अगर कोई इलेक्ट्रिक वाहन अपने निर्धारित भार से ज्यादा भार ढो रहा है तो वाहन पर अतिरिक्त दबाव पड़ने के कारण रेंज में गिरावट संभव है. ऑटो कंपनियां और एजेंसियां कई ड्राइविंग कारकों के आधार पर इलेक्ट्रिक वाहन की दावा की गई रेंज निर्धारित करती हैं लेकिन आपका खराब ड्राइविंग स्टाइल रेंज को कम कर सकता है.
You may also like
10 लाख की ऑटोमैटिक टाटा पंच मिल सकती है 6 लाख में, ऐसे करनी होगी बुकिंग
संघ प्रमुख मोहन भागवत की 3 संतान वाली सलाह पर बिगड़े यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय के बोल
हाथ में संविधान, जेब में गाली की डिक्शनरी लेकर घूमते हैं: मुख्तार अब्बास नकवी
रुपए को स्थिर रखने के लिए आरबीआई ने जून में स्पॉट फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में 3.66 अरब डॉलर की बिक्री की
पत्नी ने कहा था- रात में आने की जरूरत नहीं! सुबह घर लौटा तो चौंक गया पति घर के बाहर का मंजर देख खिसकी पैरों तले जमीन`