भिवानी, 5 नवंबर (आईएएनएस)। भिवानी में राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार और भूपेंद्र सिंह हुड्डा की चुप्पी पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि कांग्रेस अब खोखली हो चुकी है। कांग्रेस में गुटबाजी तो थी ही, अब केवल घूंसे मारना बाकी है।
किरण चौधरी ने दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस की चिंतन मंथन बैठक पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि एक महीने पहले भारतीय जनता पार्टी ने सभी को चौंकाते हुए तीसरी बार हरियाणा में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई। अब कांग्रेस अपनी हार के चिंतन-मंथन में जुटी है। किरण चौधरी कांग्रेस की हार व हुड्डा की चुप्पी पर हंसी नजर आईं।
भिवानी में अपने निवास पर लोगों की समस्याएं सुनकर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार बन गई है और अब लोगों के कामों में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी। श्रुति चौधरी सिंचाई मंत्री बनी हैं। अब भिवानी को उसके हक का पानी मिलेगा।
इस दौरान चौधरी ने दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस की चिंतन बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि हारे हुए नेता कमेटी बना रहे हैं। हारे हुए नेता ही चिंतन कर रहे हैं। कांग्रेस अब खोखली हो चुकी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा अभी सदमे में हैं। वो रात को मुख्यमंत्री बनकर सोते थे। अब उन्हें रात को सीएम की कुर्सी नजर आती होगी। उनकी उम्मीदों पर लोगों ने पानी फेर दिया।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस अब खोखली हो चुकी है। कांग्रेस में गुटबाजी तो थी ही, अब केवल घूंसे मारना बाकी है। इस दौरान किरण ने दिल्ली में भी भाजपा की सरकार बनने का दावा किया है।
--आईएएनएस
एफजेड/
You may also like
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 1100 किलो मिलावटी पनीर पकड़ा
भारत-कतर ने मनी लॉन्ड्रिंग, आतंकवाद के वित्तपोषण से लड़ने में सहयोग पर चर्चा की
उपराज्यपाल ने गोल मार्केट में निर्माणाधीन संग्रहालय के सुधार कार्यों की समीक्षा की
कोयला और बालू के अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई, हाईवा और बोलेरो जब्त
जगतपुरा में 200 फीट महल रोड पर करीब 26 बीघा सरकारी भूमि को करवाया अतिक्रमण मुक्त