Next Story
Newszop

छत्रपति शिवाजी पर फिल्म लेकर आ रहे रितेश देशमुख, लोगो डिजाइनर्स की तलाश में जुटे अभिनेता

Send Push

मुंबई, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेता रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि वह योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर एक फिल्म का निर्माण कर रहे हैं, जिसका शीर्षक 'राजा शिवाजी' है, जिसका लोगो डिजाइन के लिए उन्हें प्रतिभाशाली कलाकारों का जरूरत है।

सोशल मीडिया पर स्टार ने खुलासा किया कि उनका प्रोडक्शन हाउस, मुंबई फिल्म कंपनी, जियो स्टूडियो के साथ मिलकर वर्तमान में भारत के सबसे महान योद्धाओं में से एक छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित एक फिल्म पर काम कर रहा है।

उन्होंने फिल्म का नाम ‘राजा शिवाजी’ बताया। इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए देशमुखे ने कलाकारों और डिजाइनर्स से अपना कौशल दिखाने की बात कही।

वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, " मुंबई फिल्म कंपनी और ऑफिशियल जियो स्टूडियो वर्तमान में भारत के सबसे महान योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर एक फिल्म का निर्माण कर रहे हैं, जिसका टाइटल ‘राजा शिवाजी’ देवनागरी और रोमन, अंग्रेजी है। यदि आप चुनौती के लिए तैयार हैं, तो कृपया अपने डिजाइन हमारे साथ शेयर करें।"

वर्कफ्रंट की बात करें तो रितेश देशमुख अजय देवगन स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘रेड-2’ में खलनायक 'दादा भाई' के किरदार में नजर आएंगे।

फिल्म निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी किया। एक बार फिर से ‘अमय पटनायक’ काला धन जमा करने वाले सत्ताधारी के खिलाफ मोर्चा खोलते नजर आए। ‘रेड 2’ के ट्रेलर में अजय देवगन और ‘दादा भाई’ (रितेश देशमुख) के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली।

फिल्म में ‘अमय पटनायक’ 75वां छापा ‘दादा भाई’ (रितेश देशमुख) के घर में मारते नजर आएंगे।

फिल्म में रितेश देशमुख एक प्रभावशाली राजनेता के रूप में एकदम अलग तरह के किरदार में हैं। वहीं, अजय देवगन फिर से ईमानदार ऑफिसर के रूप में छाने को तैयार हैं। दादा भाई अपनी चालें चलते हैं। वहीं, उन्हें विफल करने में जुटे निडर आईआरएस अधिकारी पटनायक की हिम्मत इस बार और भी बढ़ती दिखी।

पटनायक इस बार वह 4,200 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले को सुलझाते नजर आएंगे।

‘रेड 2’ के निर्माताओं ने रिलीज डेट की हाल ही में घोषणा की और बताया कि फिल्म सिनेमाघरों में इसी साल 1 मई को रिलीज होगी।

राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में तैयार 'रेड 2' में रितेश देशमुख, अजय देवगन के अलावा वाणी कपूर भी अहम भूमिकाओं में हैं।

--आईएएनएस

एमटी/सीबीटी

Loving Newspoint? Download the app now