ग्वालियर: एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है, जो लखनऊ का निवासी था। वह काम के सिलसिले में ग्वालियर आया था और इस दौरान उसकी महिला मित्र भी दिल्ली से वहां पहुंची थी। दोनों होटल मैक्सन के कमरा नंबर 301 में ठहरे हुए थे। युवती ने बताया कि जब वह वहां पहुंची, तब युवक शराब पी रहा था। इसके बाद उसने शक्तिवर्धक कैप्सूल का सेवन किया, जो संभवतः उसकी मौत का कारण बन सकता है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
युवक की पहचान और घटनाक्रम
28 वर्षीय हिमांशु हितैषी, जो लखनऊ के एनडीए कॉलोनी का निवासी है, इंदौर से ग्वालियर आया था। रात करीब 9 बजे उसकी महिला मित्र दिल्ली से वहां पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि कमरे में प्रवेश करते ही उसने देखा कि हिमांशु शराब और सिगरेट का सेवन कर रहा था। उसने उसे अधिक शराब पीने से रोका, लेकिन वह नहीं माना।
शक्तिवर्धक कैप्सूल का सेवन
महिला ने बताया कि थोड़ी देर बाद हिमांशु ने शक्तिवर्धक कैप्सूल लिया, जिसके बाद उसकी स्थिति बिगड़ने लगी। उसने दम घुटने की शिकायत की और कमरे से बाहर लॉबी में आ गया। उसकी हालत देखकर महिला घबरा गई।
अस्पताल में युवक की मौत
महिला ने होटल स्टाफ को मदद के लिए बुलाया और रात एक बजे एंबुलेंस से हिमांशु को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों का मानना है कि उसकी मौत का कारण वही हो सकता है, लेकिन अंतिम पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगी।
पुलिस की जांच जारी
थाटीपुर थाना प्रभारी कमल किशोर पराशर ने कहा कि युवक ने शराब के साथ कैप्सूल का सेवन किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट होंगे। पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के परिवार को सूचित किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
You may also like
पश्चिम बंगालः 25 हज़ार शिक्षकों की भर्ती रद्द करने के फ़ैसले पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर के बाद क्या कह रहे हैं प्रभावित लोग?
ये है देसी जुगाड़, हैंडल नहीं मिला तो साइकिल से स्टार्ट कर दिया जनरेटर, देखिए कैसे ⁃⁃
05 अप्रैल को चंद्र योग बनने से चमकेगी इन राशियों की किस्मत
US में बंद होगा 'CIS कार्यालय', बुरी तरह फंसे भारतीय H-1B वीजा होल्डर्स और स्टूडेंट्स, जानिए कैसे
इन नंबरों से आए मिस कॉल तो भूलकर भी न करें कॉल बैक, उड़ जाएगा पैसा, Jio ने यूजर्स को किया सावधान ⁃⁃