मुंबई, 24 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और अली फजल के प्रोडक्शन हाउस पुशिंग बटन्स स्टूडियोज में बनी फिल्म 'सीक्रेट्स ऑफ अ माउंटेन सर्पेंट' इस साल अगस्त में होने वाले प्रतिष्ठित 82वें वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर के लिए पूरी तरह तैयार है।
'सीक्रेट्स ऑफ अ माउंटेन सर्पेंट' का निर्देशन निधि सक्सेना ने किया है। खास बात यह है कि यह फिल्म वेनिस के बिएननेल कॉलेज फंड ग्रांट 2025 की विजेता भी रही है। निर्देशक की पहली फीचर फिल्म 'सैड लेटर्स ऑफ एन इमेजिनरी वुमन' को 2024 के बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में काफी प्रशंसा मिली थी।
ऋचा चड्ढा और अली फजल ने निर्देशक निधि की प्रशंसा करते हुए कहा, "हम निधि की लेखनी को देखकर आकर्षित हो गए थे। यह कहानी एक मिथ के साथ ही हमारे वर्तमान से भी जुड़ी हुई है। हम अपने प्रोडक्शन हाउस के जरिए, उन लेखकों का समर्थन करते हैं जो नया लिखने की कोशिश करते हैं और रचनात्मक जोखिम उठाते हैं, निधि भी कुछ ऐसा करने में विश्वास करती हैं।"
फिल्म 'सीक्रेट्स ऑफ अ माउंटेन सर्पेंट' एक अधिकारी की पत्नी बरखा की कहानी है, जो एक स्कूल शिक्षिका है जिसका पति सीमा पर तैनात है।
फिल्म ‘सीक्रेट्स ऑफ अ माउंटेन सर्पेंट’ की कहानी एक बरखा नाम की लड़की के ईर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पति से दूर रहने की वजह से मणिक गुहो, जिसकी भूमिका आदिल हूसैन निभा रहे हैं, के संपर्क में आती है, फिर उसकी ओर आकर्षित हो जाती है। मणिक का आना बरखा के जीवन में इंतजार, संयम और पुरानी मान्यताओं के नाजुक संतुलन को तोड़ देता है।
फिल्म की लेखिका और डायरेक्टर निधि सक्सेना ने फिल्म को लेकर अपनी बातें साझा की।
उन्होंने कहा, "यह कहानी उन महिलाओं की है जो समाज के बनाए नियमों को तोड़कर अपनी इच्छाओं को चुनती हैं। निधि ने कहा कि उन्हें इस फिल्म के लिए ऐसे सहयोगी मिले जो उनके विचारों से मेल खाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब महिलाओं को अपनी कहानियां सुनाने के लिए पुरुषों की आवाज की जरूरत नहीं है।"
बता दें, फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन का काम बाकी है।
--आईएएनएस
एनएस/
You may also like
पिपलोदी हादसे के बाद झालावाड़ में मुआवजे और संवेदना, वीडियो में शिक्षा मंत्री ने पीड़ित परिवार को इतने लाख देने का किया एलान
इकबाल सिंह लालपुरा ने पंजाब सरकार पर लगाया सिख धर्म की मर्यादा के उल्लंघन का आरोप
मजीठिया विवाद को लेकर कैप्टन अमरिंदर और सीएम भगवंत मान के बीच तीखी नोकझोंक
Sukanya Samriddhi Yojana : छोटी सी बचत आपकी बेटी को बना देगी लखपति, 4 करोड़ से ज्यादा लोगो ने जताया भरोसा, जान लीजिए क्या है स्कीम
'इस्लामी प्रथा DAWAH के जरिए 2050 तक भारत का इस्लामीकरण' पाकिस्तान का यूपी धर्मांतरण कांड में बड़ा हाथ