Next Story
Newszop

बड़ा धमाका ! Swiggy से ऑर्डर करों और IndiGo की मुफ्त फ्लाइट टिकट पाओ! BluChips प्रोग्राम है इस ऑफर में खास

Send Push
क्या अभी अपने परिवार या दोस्तों के साथ कहीं घूमने के प्लानिंग कर रहे हैं. तो स्विगी और इंडिगो आपके लिए एक बहुत ही खास ऑफर लेकर आए हैं. इसमें बस आपको स्विग्गी से फूड या फिर ग्रॉसरी ऑर्डर करनी है. जिसमें आपको फ्री फ्लाइट टिकट जीतने का मौका मिल सकता है. यानी खाने के साथ में घूमने का भी फायदा मिलेगा. लेकिन इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको इंडिगो का ब्लू चिप प्रोग्राम भी पता होना चाहिए. किसे मिलेगा लाभ इंडिगो ब्लू चिप प्रोग्राम के मेंबर्स को इस ऑफर का लाभ मिलेगा. इसके लिए उन्हें स्विगी या इन्स्टामार्ट से फूड या ग्रोसरी ऑर्डर करना होगा. या स्विगी की डाइनआउट सर्विस के जरिए खर्च कएने होगा. खर्च किए गए हर 100 रुपये पर मेंबर्स को एक इंडिगो ब्लूचिप दिया जाएगा. इस ब्लू चिप का इस्तेमाल इंडिगो की फ्लाइट टिकट की बुकिंग करते समय किया जा सकता है. यानी आपके पास जितने ज्यादा ब्लूचिप होंगे इतनी ज्यादा आपको फ्लाइट की टिकट पर छूट मिलेगी. बड़ा धमाका बड़ी बात यह है कि इन ब्लू चिप्स की कोई भी एक्सपायरी डेट नहीं है. यानी मेंबर्स जब तक चाहे जहां चाहे इन ब्लू चिप्स के माध्यम से फ्लाइट बुकिंग पर छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा खास बात यह भी है कि इस स्विगी और स्विगी वन के यूजर्स को पहले से मिलने वाले ऑफर्स के साथ इन ब्लूचिप्स का भी लाभ मिलेगा. क्या करना होगा ग्राहकों को सबसे पहले स्विगी एप डाउनलोड करना होगा. इस ऐप में उन्हें इंडिगो ब्लूचिप अकाउंट को लिंक करना होगा. लिंक करने के बाद में आसानी से ब्लू चिप्स कमा पाएंगे और उन्हें ट्रैक भी कर पाएंगे. अपने हर ऑर्डर के साथ इस स्विगी यूजर्स के लिए ट्रैवल रीवार्ड्स जुड़ते जाएंगे.. इंडिगो के करीब लाएगा हर ऑर्डर इंडिगो के चीफ डिजिटल और इनफॉर्मेशन ऑफिसर नीतन चोपड़ा का कहना है कि हम चाहते हैं कि हमारे ग्राहक इंडिगो के साथ एक नया एक्सपीरियंस शेयर करें. अब चाहे ग्राहक खाना ऑर्डर कर रहे हो, ग्रॉसरी खरीद रहे हो या फिर रेस्टोरेंट में टेबल बुक कर रहे हो, उनके स्विगी से किए गए हर ऑर्डर उन्हें उनकी अगली ट्रिप के पास लाएंगे. इसके अलावा स्विगी की तरफ चीफ ग्रोथ ऑफिसर और को-फाउंडर फणी किशन का कहना है कि इंडिगो के साथ यह साझेदारी यूजर्स की जरूरत के अनुसार उन्हें बड़े रीवार्ड्स प्राप्त करने का मौका दे रही है. हमारा मिशन है कि हम यूजर्स को नई और आसान सुविधा प्राप्त करें. इंडिगो का ब्लू चिप प्रोग्राम क्या है यह एयरलाइन का एक लॉयल्टी प्रोग्राम है. जिसे नियमित यात्रियों को पुरस्कृत करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसमें यात्रियों के द्वारा इंडिगो की सर्विस पर खर्च करने के लिए उन्हें ब्लूचिप्स दी जाती है. जिनका इस्तेमाल में फ्लाइट बुकिंग या अन्य लाभों के लिए कर सकते हैं. इसकी शुरुआत अक्टूबर 2024 में हुई थी.
Loving Newspoint? Download the app now