नई दिल्ली: छोटे, मीडियम और बड़े साइज का कमर्शियल और बस बनाने वाली कंपनी अशोक लीलैंड ने हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को अपने फाइनेंशियल ईयर 2025 का सितंबर क्वार्टर रिजल्ट पेश कर दिया है. रिजल्ट पेश करने के अलावा अशोक लीलैंड कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने अपने इन्वेस्टर को फाइनेंशियल ईयर 2024–25 के लिए 2 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. रिजल्ट जारी होने के बाद अशोक लीलैंड शेयर में तेजीरिजल्ट जारी करने के बाद अशोक लीलैंड कंपनी के शेयर्स में तेजी देखने को मिली है और शुक्रवार की आखिरी कारोबारी दिन में शेयर 2.78 फ़ीसदी की बढ़िया तेजी के साथ 221.89 रुपए के लेवल पर कारोबार करके बंद हुआ है. अशोक लीलैंड कंपनी के सितंबर क्वार्टर रिजल्ट के आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं.1. सितंबर क्वार्टर में अशोक लीलैंड कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 37.2 फ़ीसदी से बढ़कर के 770 करोड़ रुपए रिपोर्ट हुआ है जो ET Now पोल के अनुमान 540 करोड़ रुपए से अधिक है.2. दूसरी तरफ कंपनी ने रेवेन्यू के मोर्चे पर सालाना आधार पर 9 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज करते हुए 8768 करोड़ पर रिपोर्ट किया है जो 1 साल पहले के सितंबर क्वार्टर में 9638 करोड रुपए रिपोर्ट हुआ था.3. Ebitda के मोर्चे पर कंपनी ने अच्छा परफॉर्मेंस करते हुए सितंबर क्वार्टर में 1017 करोड़ रुपए पर रिपोर्ट किया है.4. अशोक लीलैंड की जानकारी दी की डोमेस्टिक MHCV का मार्केट शेयर 31% से अधिक रहा है और कंपनी लगातार बस सेगमेंट में बाजार की सभी कंपनियों को पीछे छोड़ रही है.5. वहीं LCV डॉमेस्टिक मार्केट हिस्सेदारी में भी कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2025 के पहले हॉफ में अच्छा सुधार देखा है.6. सितंबर क्वार्टर में कंपनी का डोमेस्टिक MHCV सेल वॉल्यूम 25685 यूनिट रिपोर्ट हुआ है जबकि LCV वॉल्यूम 16629 यूनिट रिपोर्ट हुआ है. 7. सितंबर क्वार्टर के दौरान अशोक लीलैंड कंपनी का एक्सपोर्ट वॉल्यूम 14 फ़ीसदी की दर से बढ़कर के 3310 यूनिट रिपोर्ट हुई है. शेयर परफॉर्मेंसअशोक लीलैंड कंपनी ने पिछले 1 वर्ष में अपने इन्वेस्टर को 27 फ़ीसदी का रिटर्न बना कर दिया है अशोक लीलैंड कंपनी का 52 वीक का हाई लेवल 264 रुपए है जबकि 52 वीक का लो लेवल 157 रुपए है अशोक लीलैंड कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण 65174 करोड रुपए है.(डिस्क्लेमर– ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
North Korea's BlueNoroff Group Launches “Hidden Risk” Campaign Targeting Crypto Users on macOS
SA vs IND: संजू सैमसन के शतक के बाद रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती की फिरकी में फंसी साउथ अफ्रीका टीम, पहले टी20 को टीम इंडिया ने किया अपने नाम
OnePlus Ace 5 Series to Bring Massive Battery Capacities: 7,000mAh Model Expected
PS5 Pro Not Coming to India Anytime Soon: Here's Why Gamers Are Disappointed
Samsung AR Headset Patent Reveals Possible Design and Application Insights