अगली ख़बर
Newszop

FII और म्यूचुअल फंड्स के हिस्सेदारी घटाते ही ये 5 स्मॉलकैप स्टॉक हुए धड़ाम, कहीं आपके पास भी तो नहीं है ये स्टॉक

Send Push
नई दिल्ली: यह देखना ज़रूरी है कि विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) और म्यूचुअल फंड्स जैसे बड़े निवेशक कहाँ शेयर खरीद या बेच रहे हैं. सितंबर तिमाही के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, लगभग 413 स्मॉल-कैप कंपनियाँ ऐसी हैं जिनके शेयर एफआईआई और म्यूचुअल फंड दोनों के पास हैं. हालाँकि, इनमें से 71 कंपनियों में, दोनों ने जून तिमाही की तुलना में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी है, जिससे पता चलता है कि उनका इन शेयरों में कम भरोसा हो सकता है.



इन शेयरों का कुल मिलाकर परफॉरमेंस अच्छा नहीं रहा है. वित्त वर्ष 2026 में अब तक 71 शेयरों में से लगभग आधे ने अपने निवेशकों को नेगेटिव रिटर्न दिया है. एसीई इक्विटी के आंकड़ों के अनुसार, इनमें से 5 सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले शेयरों में इस वित्त वर्ष के सात महीनों से भी कम समय में 15% से 60% तक की गिरावट दर्ज की गई है.



Raymondवित्त वर्ष 2026 में अब तक रेमंड का स्टॉक 59 प्रतिशत तक गिर चुका है और इस दौरान इसकी कीमत 1404 रुपये से घटकर 577 रुपये पर आ गई है. इस स्टॉक में सितंबर तिमाही में एफआईआई ने अपनी हिस्सेदारी को 13.79% से घटाकर 13.61% कर दिया है. साथ ही म्यूचुअल फंड्स ने भी अपनी हिस्सेदारी को 3.11% से घटाकर 1.87% कर दिया है. यह दिखाता है कि दोनों ही बड़े निवेशकों का स्टॉक पर भरोसा कम हुआ है.



Orient Cementवित्त वर्ष 2026 में अब तक यह शेयर 37 प्रतिशत तक गिर चुका है और इस दौरान इसकी कीमत 340 रुपये से गिरकर 215 रुपये हो गई है. इस स्टॉक में एफआईआई ने अपनी हिस्सेदारी को 6.65% से घटाकर 5.92% कर दिया है, और म्यूचुअल फंड्स ने अपनी हिस्सेदारी को 0.62% से घटाकर 0.09% किया है.



Pokarnaवित्त वर्ष 2026 में अब तक इस स्टॉक में 35 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है और इस दौरान इसकी कीमत 1279 रुपये से गिरकर 829 रुपये हो गई है. इस स्टॉक में एफआईआई ने अपनी हिस्सेदारी को 6.13% से घटाकर 6.09% कर दिया है, और म्यूचुअल फंड्स ने अपनी हिस्सेदारी को 11.46% से घटाकर 11.21% कर दिया है.



PDSवित्त वर्ष 2026 में अब तक यह शेयर 28 प्रतिशत तक गिर चुका है और इस दौरान इसकी कीमत 434 रुपये से गिरकर 313 रुपये हो गई है. इस स्टॉक में एफआईआई ने अपनी हिस्सेदारी को 4.43% से घटाकर 3.68% कर दिया है, और म्यूचुअल फंड्स ने अपनी हिस्सेदारी को 3.48% से थोड़ी कम करके 3.47% कर दी है.



Avanti Feedsवित्त वर्ष 2026 में अब तक इस स्टॉक में 25 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है और इस दौरान इसकी कीमत 913 रुपये से गिरकर 687 रुपये हो गई है. इस स्टॉक में एफआईआई ने अपनी हिस्सेदारी को 7.59% से घटाकर 6.98% कर दिया है, और म्यूचुअल फंड्स ने अपनी हिस्सेदारी को 3.78% से घटाकर 3.73% कर दिया है.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें