नई दिल्ली: दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद अल मकतूम हाल ही में भारत के दौरे पर आए थे. 8 और 9 अप्रैल 2025 को उन्होंने भारत की दो दिन की ऑफिशियल विज़िट की और ये उनका भारत का पहला ऑफिशियल दौरा भी था. ये दौरा सिर्फ शिष्टाचार की मुलाकात नहीं थी, बल्कि भारत और यूएई के रिश्तों को और मजबूत करने की एक अहम शुरुआत भी है. शेख हमदान कौन हैं?शेख हमदान यूएई के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर और डिफेंस मिनिस्टर हैं, लेकिन दुनिया उन्हें उनके शानदार शौकों, रॉयल लाइफस्टाइल और कूल पर्सनैलिटी के लिए जानती है. उनकी नेटवर्थ करीब 40 करोड़ डॉलर (33,500 करोड़ रुपये) है. वो दुबई के भव्य अल मकतूम पैलेस में रहते हैं जहां छत और फर्श पर सुनहरे संगमरमर लगे हैं एकदम शाही ठाठ. शेख हमदान को घुड़सवारी का जबरदस्त शौक है. वो कई इंटरनेशनल हॉर्स रेसिंग चैंपियनशिप जीत चुके हैं. इसके अलावा वो स्काईडाइविंग, स्कूबा डाइविंग और साइक्लिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स में भी माहिर हैं. कवि भी हैंशेख हमदान एक शानदार अरबी कवि भी हैं, जो 'फज्जा' नाम से कविताएं लिखते हैं. साल 2019 में उन्होंने “For the Love of Horses” नाम की किताब भी लिखी थी, जिसमें 18 कविताएं हैं और वो घोड़ों के प्रति उनके प्यार को बखूबी दिखाती हैं. उनके गैरेज में फेरारी, लेम्बोर्गिनी और मर्सिडीज जैसी सुपर कारें खड़ी रहती हैं. उनके पास अपना सुपरयॉच और बोइंग 747 प्राइवेट जेट भी है. सिर्फ कारें ही नहीं, उनके पास 1000 से ज्यादा घोड़े, 120 ऊंट और कई अनोखे पालतू जानवर भी हैं. सोशल मीडिया पर सुपरस्टारशेख हमदान अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी रॉयल और एडवेंचर से भरपूर लाइफ की झलकियां शेयर करते हैं. उनके इंस्टा पर 16.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं यानी वो रियल लाइफ के साथ-साथ सोशल मीडिया किंग भी हैं. पढ़ाई भी रॉयल स्टाइल मेंशेख हमदान ने दुबई के राशिद स्कूल फॉर बॉयज से पढ़ाई शुरू की. फिर गए यूके के फेमस सैंडहर्स्ट मिलिट्री स्कूल में, जहां मिडल ईस्ट के कई राजकुमार पढ़ते हैं. बाद में उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से भी पढ़ाई की. 2008 से वो दुबई के क्राउन प्रिंस हैं.
You may also like
टैरिफ वॉर की चिंता घटने से ग्लोबल मार्केट में जोरदार तेजी के संकेत, एशियाई बाजारों में भी मजबूती का माहौल
Video viral: बेटी की शादी का दहेज देखकर ही फटी रह गई आंखे, परिवार के हर सदस्य को मिला हैं पंसद का गिफ्ट, वीडियो हो रहा वायरल
अमेरिकन टेक फर्म यूएसटी ने भारत में किया विस्तार, बेंगलुरु में खोला नया ऑफिस
How to Check JEE Main 2025 Result: Step-by-Step Guide and Official Websites
एसएडीसी ने कांगो सैनिकों के साथ संयुक्त सैन्य अभियान के दावों को खारिज किया