नई दिल्ली: आज यानी 18 अप्रैल दिन शुक्रवार को भारत का शेयर मार्केट बंद रहेगा. दरअसल आज 18 अप्रैल दिन शुक्रवार को गुड फ्राइडे पड़ रहा है. जिस वजह से बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी. गुड फ्राइडे ईसाई धर्म के अनुयायियों के लिए एक बहुत बड़ा दिन होता है. कहते है कि इसी दिन (गुड फ्राइडे) ईसा मसीह ने मानवता के पापों का प्रायश्चित करने के लिए अपने प्राण त्याग दिए थे. ईसा मसीह के इस बलिदान से मानव को मोक्ष का मार्ग मिला था. दोबारा कब खुलेगा बाजार18 अप्रैल (गुड फ्राइडे) को शुक्रवार पड़ रहा है इसके बाद शनिवार और रविवार को स्टॉक मार्केट वैसे भी बंद रहता है कुल मिलाकर देखा जाए तो अगले तीन दिन के लंबे गैप के बाद भारत का शेयर बाजार दोबारा 21 अप्रैल दिन सोमवार 2025 से खुलेगा. स्टॉक मार्केट होलीडे कैलेंडर 2025 के मुताबिक हॉलीडे कैलेंडर 2025 के मुताबिक 18 अप्रैल गुड फ्राइडे के बाद स्टॉक मार्केट की अगली आधिकारिक छुट्टी मई महीने से शुरु हो रही है. जो इस प्रकार है.1 मई महाराष्ट्र दिवस15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस27 अगस्त गणेश चतुर्थी पर2 अक्टूबर गांधी जयंती21-22 अक्टूबर दीवाली लक्ष्मी पूजन और बलिप्रतिपदा की वजह से5 नवंबर को प्रकाश गुरु पर्व 25 दिसंबर को क्रिसमस बीते गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ कारोबार करके बंद हुआ है बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 1508 अंक उछल करके 78,553 लेवल पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स आज 414.45 अंक उछल करके 23,851 के लेवल पर बंद हुआ है.(डिस्क्लेमर– ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
20 April 2025 Rashifal : इन जातकों की नौकरी की तलाश होगी खत्म, इनके लिए भी लाभकारी साबित होगा दिन
बहू ने सास को उतारा माैत के घाट, गिरफ्तार
अदाणी पावर प्लांट में अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन
सोशल मीडिया पर दांत दर्द के उपाय ने ली एक युवक की जान
SM Trends: 19 अप्रैल के IPL के बेहतरीन Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल