Next Story
Newszop

इस डिफेंस PSU Stock पर एनालिस्ट बुलिश; शॉर्ट टर्म के लिए खरीदने की सलाह, नोट करें टारगेट प्राइस

Send Push
नई दिल्ली: वित्त वर्ष 2026 के पहले कारोबारी दिन यानी 1 अप्रैल दिन मंगलवार को ही बड़ी गिरावट रिपोर्ट हुई है. निफ़्टी इंडेक्स 353 अंक फिसल करके 23165 के लेवल पर बंद हुआ है. मंगलवार के इस गिरावट भरे सत्र में पीएसयू सेक्टर के डिफेंस स्टॉक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में भी तीन फीसदी की गिरावट रिपोर्ट हुई है. यह शेयर 292 रुपए के भाव पर बंद हुआ है शेयर का पिछला बंद भाव 301 रुपए था. मंगलवार के सत्र में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड शेयर को 300 रुपए के लेवल के पास स्ट्रांग रेजिस्टेंस लेते हुए नजर आया है. BEL शेयर पर एक्सपर्ट की राय भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर पर एनालिस्ट कुणाल बोथरा कहते हैं कि शॉर्ट टर्म में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का शेयर एक अच्छा मोमेंटम Buy हो सकता है उन्होंने कहा कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का शेयर शॉर्ट टर्म में 5 फ़ीसदी का रिटर्न बनाकर दे सकता है साथ ही कहा कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स भारतीय आर्म्ड फोर्स के लिए एक महत्वपूर्ण सप्लायर है और कंपनी का ऑर्डर बुक भी स्ट्रांग है. BEL Share का टारगेट प्राइसकुणाल बोथरा ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर पर बुलिश है उन्होंने इस शेयर पर 315 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की रेटिंग की सिफारिश दी है किसी भी प्रकार को जोखिम को मैनेज करने के लिए शेयर पर 292 रूपए के लेवल पर स्टॉप लॉस लगाने का सुझाव दिया है. BEL शेयर रिटर्नभारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कंपनी का शेयर पिछले 1 साल में 38 फीसदी रिटर्न दिया है वहीं पिछले 1 महीने में 18 फीसदी रिटर्न दिया है हालांकि पिछले एक हफ्ते में शेयर के भाव में दो फीसदी की गिरावट आई है. BEL ऑर्डर बुकफाइनेंशियल ईयर 2025 की समाप्ति के बाद भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कंपनी का कुल ऑर्डर बुक 18415 करोड़ रुपए पर रिपोर्ट हो गया है. जबकि कंपनी ने अनुमान दिया था कि वित्त वर्ष 2025 में उनका ऑर्डर बुक 25000 करोड रुपए को छूएगा. लगभग 2.20 लाख करोड़ रुपए की बाजार पूंजीकरण वाली भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कंपनी को नवरत्न का दर्जा मिला हुआ है कंपनी प्रमुख तौर पर डिफेंस संबंधित ऑर्डर लेती है। BEL कंपनी डिविडेंड इतिहासभारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कंपनी डिविडेंड देने में भी आगे रहती है आपको बता दे कि उन्होंने हाल में ही मार्च 2025 के लिए अपने इन्वेस्टर को हर एक शेयर पर 1.50 रुपए का इंटिरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया था इससे पहले उन्होंने 2024 में 2.20 रुपए और साल 2023 में 1.80 रुपए का डिविडेंड दिया है.(डिस्क्लेमर– ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Loving Newspoint? Download the app now