Next Story
Newszop

इटरनल से Paytm तक! इन 12 डिजिटल स्टॉक्स का सुपरहिट परफॉर्मेंस, 6 महीने में दिया 80% तक रिटर्न

Send Push
नई दिल्ली: ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर के ऑनलाइन पेमेंट और घर बैठे ही फोन से फूड ऑर्डर कर देना अब आम बात हो गई है। भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से डिजिटल को अपना रही है। जिस वजह से डिजिटल सेक्टर में कई सारी नामी कंपनियां तेजी से उभर रही है। इन्हीं में कुछ ऐसी कंपनियां है। जिनका शेयर भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड भी है। जो लगातार अच्छा परफॉर्मेंस कर रहे हैं।



निफ़्टी इंडिया डिजिटल इंडेक्स में 16 नामी डिजिटल कंपनियों के स्टॉक लिस्टेड है जिनका परफॉर्मेंस पिछले 6 महीने में शानदार रहा है। इनमें से 12 स्टॉक्स तो पिछले 6 महीने 20% से 80% तक बढ़ चुके है।



पेटीएम शेयरपहला डिजिटल शेयर वन 97 कम्युनिकेशन अर्थात पेटीएम कंपनी का शेयर है जो पिछले 6 महीने में 80% से अधिक बढ़ चुका है शेयर ने इस दौरान 683 रुपए से लेकर के 1231 रुपए का सफर पूरा किया है।



इटरनल शेयरदूसरी डिजिटल कंपनी इटरनल यानी जोमैटो है जो पिछले 6 महीने में 62% रिटर्न के साथ निवेशकों को मालामाल किया है इस दौरान शेयर ने 201 रुपए से 327 रुपए का सफर किया है।



इंटेलेक्ट डिज़ाइन एरिना शेयरलिस्ट की तीसरी कंपनी इंटेलेक्ट डिज़ाइन एरिना लिमिटेड है जो 6 महीने में 62% रिटर्न के साथ कारोबार कर रही है। शेयर 645 रुपए से 1039 रुपए लेवल पर पहुंच गया है।



नायका शेयरऑनलाइन ब्यूटी प्रोडक्ट सेल करने वाली फैशन ई-कॉमर्स वेंचर्स अर्थात नायका कंपनी का शेयर पिछले 6 महीने में 48% रिटर्न के साथ अभी ट्रेड कर रहा है। इस समय के दौरान शेयर 165 रुपए से 244 रुपए तक का सफर पूरा किया है।



एफल 3आई शेयरएफल 3आई शेयर पिछले 6 महीने में 45% रिटर्न के साथ कारोबार कर रहा है। शेयर इस दौरान 1431 रुपए से लेकर के 2068 रुपए के भाव पर पहुंच गया है।



पीबी फिनटेक शेयरऑनलाइन पेमेंट कंपनी पीबी फिनटेक के शेयर बीते 6 महीने में 37% से अधिक बढ़ चुके हैं। शेयर इस दौरान 1332 रुपए से 1822 रुपए तक का सफर पूरा किया है।



एम्फसिस शेयरएम्फसिस शेयर पिछले 6 महीने में 34% रिटर्न के साथ कारोबार कर रहा है। शेयर 2205 रुपए से 2951 रुपए लेवल पर पहुंच गया है।



इंडियामार्ट इंटरमेश शेयरइंडियामार्ट इंटरमेश का शेयर पिछले 6 महीने में 33% की रिटर्न के साथ ट्रेड कर रहा है वर्तमान समय में शेयर 1956 रुपए से 2598 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है।



ओरेकल फाइनेंशियल सर्विस सॉफ्टवेयर शेयर6 महीने में ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर का शेयर 25% रिटर्न के साथ ट्रेड करते हुए नजर आ रहा है। शेयर इस दौरान 7328 रुपए से 9143 का सफर पूरा किया है



स्विग्गी शेयरफूड डिलीवरी कंपनी स्विग्गी का शेयर पिछले 6 महीने में 24% रिटर्न के साथ ट्रेड करते हुए आ रहा है। शेयर इस दौरान 353 रुपए से 437 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है।



कोफोर्ज शेयरकोफोर्ज कंपनी का शेयर पिछले 6 महीने में 22% रिटर्न के साथ ट्रेड कर रहा है। शेयर 1458 रुपए से 1780 रुपए तक का सफर पूरा किया है।



एलटीआईमाइडट्री शेयरअंतिम डिजिटल कंपनी एलटीआईमाइडट्री है। जिसका शेयर पिछले 6 महीने में 20% से अधिक का रिटर्न दे चुका है। इस दौरान शेयर ने 4467 रुपए से 5376 रुपए का सफर पूरा किया है।



(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Loving Newspoint? Download the app now