नई दिल्ली: मुंबई जैसे इलाकों में पाइप लाइन के जरिए गैस और सीएनजी की सप्लाई करने वाली सरकारी कंपनी महानगर गैस लिमिटेड ने फाइनेंशियल ईयर 2026 का जून क्वार्टर रिजल्ट जारी कर दिया है। लगभग 14776 करोड़ रुपए की बाजार पूंजीकरण वाली महानगर गैस लिमिटेड ने बताया कि जून क्वार्टर में उनका नेट प्रॉफिट 29% की सालाना दर से बढ़कर के 324 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है। रेवेन्यू के मोर्चे पर भी सालाना आधार पर 6% की तेजी देखने को मिली है। चालू कारोबारी सत्र के बीच में रिजल्ट जारी होने की वजह से एमजीएल के शेयरों में 3% तक की तेजी भी देखने को मिली है। जिस वजह से शेयर का भाव 1562 रुपए के लेवल पर पहुंच गया था। हालांकि कारोबार आगे बढ़ने के साथ शेयर में प्रॉफिट बुकिंग भी हुई है।
1– महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar Gas Ltd) कंपनी ने जून क्वार्टर में रेवेन्यू के तौर पर 1976 करोड़ रुपए रिपोर्ट किया है।
2– इस सरकारी कंपनी ने बताया कि जून क्वार्टर में उनका Ebitda 485.4 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। जो साल दर साल के आधार पर 28.4% की बढ़त को दर्शा रहा है।
3– वहीं जून क्वार्टर में महानगर गैस लिमिटेड कंपनी का Ebitda मार्जिन 440 बेसिस प्वाइंट से बढ़कर के 24.6% पर रिपोर्ट किया गया है।
शेयर रिटर्नमहानगर गैस लिमिटेड कंपनी का शेयर साल 2025 में अभी तक इन्वेस्टर को 14% का पॉजिटिव रिटर्न बना कर दिया है। पिछले 3 महीने में शेयर के भाव में 10% की तेजी पिछले 1 महीने में 6% की तेजी रिपोर्ट की गई है।
महानगर गैस लिमिटेड कंपनी के शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 1988 रुपए है वहीं 52 वीक का लो लेवल 1075 रुपए है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
1– महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar Gas Ltd) कंपनी ने जून क्वार्टर में रेवेन्यू के तौर पर 1976 करोड़ रुपए रिपोर्ट किया है।
2– इस सरकारी कंपनी ने बताया कि जून क्वार्टर में उनका Ebitda 485.4 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। जो साल दर साल के आधार पर 28.4% की बढ़त को दर्शा रहा है।
3– वहीं जून क्वार्टर में महानगर गैस लिमिटेड कंपनी का Ebitda मार्जिन 440 बेसिस प्वाइंट से बढ़कर के 24.6% पर रिपोर्ट किया गया है।
शेयर रिटर्नमहानगर गैस लिमिटेड कंपनी का शेयर साल 2025 में अभी तक इन्वेस्टर को 14% का पॉजिटिव रिटर्न बना कर दिया है। पिछले 3 महीने में शेयर के भाव में 10% की तेजी पिछले 1 महीने में 6% की तेजी रिपोर्ट की गई है।
महानगर गैस लिमिटेड कंपनी के शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 1988 रुपए है वहीं 52 वीक का लो लेवल 1075 रुपए है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
जॉब की तलाश में मलेशिया गया भारतीय युवक तीन दिन से लापता, 19 दिन पहले खत्म हो गया था वीजा
केराटिन-स्मूथनिंग से नहीं बनी बात? डाइट में छिपा है शाइनी बालों का राज, रोजाना खाएं 5 में से कोई भी 2 चीजें
साउथ अफ्रीका ODI सीरीज के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम की घोषणा, मीम्स के शिकार चार खिलाड़ी शामिल
लखनऊ में ऊर्जा मंत्री के खिलाफ बिजलीकर्मियों का फूटा गुस्सा, आवास घेरा तो हाथ जोड़कर बाहर निकले मंत्री
Pune News: क्लास वन ऑफिसर ने जासूसी कैमरे से पत्नी के नहाने का वीडियो किया रिकॉर्ड, फिर... पुणे में घिनौनी हरकत