नई दिल्ली: कैफे कॉफी डे की पैरेंट कंपनी Coffee Day Enterprises के स्टॉक में गुरुवार को तेज़ी देखने को मिली. स्टॉक में इतनी जबरदस्त तेज़ी देखने को मिली कि स्टॉक में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया, जिससे स्टॉक की कीमत 42.70 रुपये पर लॉक हो गई. इस तेज़ी का कारण यह है कि दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने स्टॉक में हिस्सेदारी को बढ़ा लिया है.
डॉली खन्ना ने हिस्सेदारी को बढ़ायालेटेस्ट शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक, डॉली खन्ना ने स्मॉलकैप कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ा लिया है. उन्होंने सितंबर 2025 की तिमाही में अपनी हिस्सेदारी को 1.55 प्रतिशत से बढ़ाकर 2.19 कर दी है. उनके पास अब कंपनी के 46.32 लाख शेयर है, जो कि पहले 32.78 लाख शेयर थे.
डॉली खन्ना का पोर्टफोलियोट्रेंडलाइन के आंकड़ों के अनुसार, डॉली खन्ना, जो स्मॉल और मिडकैप कंपनियों में निवेश के लिए जाने जाते हैं, मौजूदा समय में 17 लिस्टेड कंपनियों के शेयरों की मालिक हैं, जिनकी कुल कीमत 524.7 करोड़ रुपये से अधिक है.
उनका सबसे बड़ा निवेश मैंगलोर केमिकल्स में है, जिसकी कीमत 124 करोड़ रुपये है. इसके बाद सोम डिस्टिलरीज़ में 72.8 करोड़ रुपये, जीएचसीएल में 69.3 करोड़ रुपये, प्रकाश इंडस्ट्रीज में 66.5 करोड़ रुपये और पॉलीप्लेक्स कॉर्पोरेशन में 34.8 करोड़ रुपये का निवेश है.
शेयर परफॉरमेंसपिछले 6 महीने में यह स्मॉलकैप स्टॉक 56 प्रतिशत तक चढ़ा है. वहीं इस साल अब तक इस स्टॉक ने 80 प्रतिशत की तेज़ी दिखाई है. लेकिन पिछले एक साल में यह स्टॉक महज 19 प्रतिशत तक ही चढ़ा है. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 51.46 रुपये का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 21.28 रुपये का है. इसका मतलब यह है कि स्टॉक अपने लो लेवल से 100 प्रतिशत से ज़्यादा की तेज़ी दिखा चुका है.
डॉली खन्ना ने हिस्सेदारी को बढ़ायालेटेस्ट शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक, डॉली खन्ना ने स्मॉलकैप कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ा लिया है. उन्होंने सितंबर 2025 की तिमाही में अपनी हिस्सेदारी को 1.55 प्रतिशत से बढ़ाकर 2.19 कर दी है. उनके पास अब कंपनी के 46.32 लाख शेयर है, जो कि पहले 32.78 लाख शेयर थे.
डॉली खन्ना का पोर्टफोलियोट्रेंडलाइन के आंकड़ों के अनुसार, डॉली खन्ना, जो स्मॉल और मिडकैप कंपनियों में निवेश के लिए जाने जाते हैं, मौजूदा समय में 17 लिस्टेड कंपनियों के शेयरों की मालिक हैं, जिनकी कुल कीमत 524.7 करोड़ रुपये से अधिक है.
उनका सबसे बड़ा निवेश मैंगलोर केमिकल्स में है, जिसकी कीमत 124 करोड़ रुपये है. इसके बाद सोम डिस्टिलरीज़ में 72.8 करोड़ रुपये, जीएचसीएल में 69.3 करोड़ रुपये, प्रकाश इंडस्ट्रीज में 66.5 करोड़ रुपये और पॉलीप्लेक्स कॉर्पोरेशन में 34.8 करोड़ रुपये का निवेश है.
शेयर परफॉरमेंसपिछले 6 महीने में यह स्मॉलकैप स्टॉक 56 प्रतिशत तक चढ़ा है. वहीं इस साल अब तक इस स्टॉक ने 80 प्रतिशत की तेज़ी दिखाई है. लेकिन पिछले एक साल में यह स्टॉक महज 19 प्रतिशत तक ही चढ़ा है. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 51.46 रुपये का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 21.28 रुपये का है. इसका मतलब यह है कि स्टॉक अपने लो लेवल से 100 प्रतिशत से ज़्यादा की तेज़ी दिखा चुका है.
You may also like
केरल के अनोखे शाकाहारी मगरमच्छ बाबिया का निधन
मौसा ने तोड़ा भरोसे का रिश्ता भांजी के` कमरे में घुसकर की घिनौनी हरकत शिकायत करने पर पिता और चाचा ने भी बना लिया
दीपावली से पूर्व 2.39 लाख पेंशनधारियों को तोहफा, मिली पेंशन की राशि
घोटाले के आरोप पर बोले सीएस, गडबडी की गुंजाइश नहीं पारदर्शिता के साथ होता है काम
प्रेमिका संग रात का शो देखने गया थिएटर,` लड़की ने की ऐसी हरकत, फिल्म खत्म होते ही कर लिया ब्रेकअप