ग्रो म्यूचुअल फंड ने ग्रो निफ्टी 500 मोमेंटम फंड लॉन्च किया है. यह एक ओपन-एंडेड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) है, जो निफ्टी 500 मोमेंटम 50 इंडेक्स को ट्रैक करेगा. इस फंड का न्यू फंड ऑफर (NFO) 3 अप्रैल से 17 अप्रैल 2025 तक तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. इस दौरान निवेशक मिनिमम 500 रुपए और उससे ज्यादा का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. इसके बाद 5 मई से इसे कभी भी खरीदा, बेचा जा सकेगा. इस फंड को निखिल साटम मैनेज करेंगे. मोमेंटम इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी को फॉलो करेगा ये फंड?मोमेंटम इन्वेस्टिंग का मतलब होता है उन स्टॉक्स को खरीदना जिनकी कीमतें पहले से ऊपर जा रही हैं और जब तक वह बढ़त जारी रहती है, तब तक उन स्टॉक्स को नहीं बेचते हैं. वहीं, जैसे ही स्टॉक्स की कीमतें गिरने का संकेत देती हैं, उन्हें बेच दिया जाता है. यह स्ट्रेटजी आमतौर पर प्राइस ट्रेंड पर बेस्ड होती है, न कि किसी कंपनी के बुनियादी फंडामेंटल पर. मोमेंटम इन्वेस्टिंग में माना जाता है कि जो चीज़ पहले से बढ़ रही है, वह आगे भी बढ़ सकती है. निफ्टी 500 से टॉप-50 स्टॉक्स इस इंडेक्स में होते हैं शामिल निफ्टी 500 मोमेंटम 50 इंडेक्स, निफ्टी 500 से 50 ऐसे स्टॉक्स का चुनाव करता है, जिनकी कीमतों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हो रही होती है. इस बढ़ोतरी को 6 महीने और 12 महीने के प्राइस रिटर्न के बेस पर मापा जाता है, और इसमें स्टॉक्स की उतार-चढ़ाव (वोलैटिलिटी) को भी ध्यान में रखा जाता है. इस इंडेक्स में हर 6 महीने में बदलाव होता रहता है, ताकि बाजार की स्थिति के मुबाबिक सबसे तेजी के बढ़ रहे स्टॉक्स को शामिल किया जा सके. इस ETF पर किसे निवेश करना चाहिए?मोमेंटम इन्वेस्टिंग स्ट्रेटजी ने हिस्ट्री में कई बार बड़े इंडेक्स जैसे निफ्टी 50 और निफ्टी 500 से बेहतर परफार्म किया है, खासकर जब बाजार रिकवरी के दौर से गुजर रहा था. आंकड़े बताते हैं कि जब बाजार में सुधार हो रहा होता है, तो मोमेंटम इन्वेस्टिंग ने 70% मामलों में अच्छे रिटर्न दिए हैं.यह स्ट्रेटजी लांग टर्म में जोखिम के मुकाबले अच्छा रिटर्न देने में सक्षम रही है, जो निवेशकों के लिए फायदेमंद हो सकती है. लेकिन ध्यान रखें, मोमेंटम इन्वेस्टिंग एक हाई रिस्क वाली स्ट्रेटजी है, क्योंकि स्टॉक्स की कीमतें जल्दी बदल सकती हैं और ट्रेंड उलट सकता है.
You may also like
सिराेही में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दाे की मौत
Severe Thunderstorms and Rain Forecasted in South Bengal Today: IMD Issues Weather Alert
$2.4 ट्रिलियन स्वाहा... डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पैर पर मार ली कुल्हाड़ी, सच हुई रघुराम राजन की बात!
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत: इस महीने मिलेगा 3 महीने का डीए एरियर!
Health Tips- शराब के साथ भूलकर भी ना करें इन चीजों का सेवन, शरीर के लिए होते हैं जहर