Next Story
Newszop

देश के ये टॉप 10 बैंक दे रहे हैं सस्ती ब्याज दर पर पर्सनल लोन, जानें प्रोसेसिंग फीस और ब्याज दरें

Send Push
आने वाले दिनों में कई प्रमुख त्योहार आने वाले हैं. इसमें दिवाली से लेकर छठ पूजा तक शामिल है. त्योहारों के चलते अब लोगों के खर्चे भी बढ़ने वाले हैं. ऐसे में कई लोग अब पर्सनल लोन लेने का प्लान भी बना रहे होंगे. अगर आप भी आने वाले खर्चों के चलते बैंक से पर्सनल लोन लेने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी होने वाली है. आज हम आपको देश के टॉप 10 ऐसे बैंकों के बारे में बताने वाले हैं, जो अपने ग्राहकों को बेस्ट ब्याज दरों पर पर्सनल लोन ऑफर कर रहे हैं. आइए जानते हैं.



स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI अपने ग्राहकों को 10.05 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर से पर्सनल लोन ऑफर करता है. SBI पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट की 1.5 प्रतिशत तक हैं.



बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)सरकारी बैंक BOB की पर्सनल लोन की ब्याज दरें 10.40 प्रतिशत से 18.10 प्रतिशत के बीच हैं. BOB की प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट की 2 प्रतिशत तक है.



IndusInd BankIndusInd बैंक के पर्सनल लोन की ब्याज दरें 10.49 प्रतिशत से शुरू होती हैं. वहीं प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट की 3.5 प्रतिशत तक हैं.



पंजाब नेशनल बैंक (PNB)दिग्गज बैंक PNB के पर्सनल लोन की ब्याज दरें 10.50 प्रतिशत से शुरू है. प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट की 0.35 प्रतिशत तक हैं.



बैंक ऑफ महाराष्ट्रबैंक ऑफ महाराष्ट्र अपने ग्राहकों को काफी अच्छी ब्याज दर से पर्सनल लोन ऑफर करता है. इस बैंक की ब्याज दरें 9 प्रतिशत है. वहीं लोन की प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट की 1 प्रतिशत तक हैं.



एक्सिस बैंकएक्सिस बैंक अपने ग्राहकों को 9.99 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर से पर्सनल लोन ऑफर करता है. बैंक के पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट के 2 प्रतिशत तक हैं.



IDFC First BankIDFC First Bank के पर्सनल लोन की ब्याज दरें भी 9.99 प्रतिशत से शुरू है. प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट की 2 प्रतिशत तक हैं.



Yes बैंकयस बैंक अपने ग्राहकों को 10.85 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर से पर्सनल लोन ऑफर करता है. बैंक के पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट के 2.5 प्रतिशत तक हैं.



HDFC बैंकHDFC बैंक अपने ग्राहकों को 10.90 प्रतिशत की ब्याज दर से पर्सनल लोन देता है. वहीं लोन की प्रोसेसिंग फीस 6500 रुपये तक है.



बैंक ऑफ इंडियाबैंक ऑफ इंडिया के पर्सनल लोन की ब्याज दरें 11.10 प्रतिशत से शुरू होती हैं. वहीं प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट की 1 प्रतिशत तक हैं.

Loving Newspoint? Download the app now