नई दिल्ली: शेयर मार्केट में आज कामकाज की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, लेकिन फॉर्मा सेक्टर के शेयरों में शानदार उछाल दर्ज किया गया है. आज के शुरुआती कारोबार में अरविंदों फॉर्मा, ग्लैंड फॉर्मा सहित कई कंपनियों के शेयरों में 13 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके अलावा, डॉ. रेड्डी लेबोरेटरीज लिमिटेड और सन फॉर्मा के शेयरों में भी उछाल दर्ज किया गया है. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप की ओर से 2 अप्रैल को मिक्सअप टैरिफ के ऐलान के बाद इन स्टॉक में बायर्स एक्टिव हुए हैं. Gland Pharma के शेयरों में सबसे अधिक उछाल Gland Pharma Ltd के शेयर गुरुवार को 1,767.70 रुपये के लेवल पर अपना इंट्राडे हाई बनाए, जबकि बीते कल ये 1535.10 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे. हालांकि सुबह 10.23 बजे ये 4 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी के साथ 1,596.60 रुपये के भाव पर कामकाज कर रहे थे. वहीं, Aurobindo Pharma के शेयरों ने 1,267.30 रुपये के लेवल पर दिन के उच्चतम स्तर को छुए, जबकि बुधवार को 1157.85 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे. लेकिन ये इस स्तर पर काबिज नहीं रह पाए और सुबह 10.23 बजे 4.13% की बढ़ोतरी के साथ 1,205.65 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे. Dr Reddy और Sun Pharma ने भी हासिल की बढ़त इसके अलावा, Dr Reddy's Laboratories के शेयरों ने 1,226.90 रुपये के लेवल पर इंट्राडे हाई हिट किए, जबकि पिछले दिन 1150 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे. हालांकि 10.23 बजे 2.19% की मजबूती के साथ 1,175.20 के स्तर पर कामकाज कर रहे थे, जबकि सन फॉर्मा ने आज 1,812.70 रुपये के लेवल पर इंट्राडे हाई को छुए, लेकिन 10:23 बजे 3.85% के उछाल के साथ 1,779.60 के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे. इस वजह से एक्टिव हुए बायर्स बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति प्रशासन ने रेसिप्रोकल टैरिफ की लिस्ट में फॉर्मा प्रोडक्ट्स को छूट दी है. जिसके बाद मार्केट में गिरावट के बावजूद इस सेक्टर के शेयरों में अच्छी तेजी दर्ज की जा रही है. डोनॉल्ड ट्रंप ने भारतीय सामानों पर 26% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है,जबकि कुछ देशों पर 46% तक ड्यूटी की घोषणा की गई है. हालांकि फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट्स को टैरिफ लिस्ट से बाहर रखने के फैसले से भारतीय दवा निर्माताओं को बड़ी राहत मिलेगी. दरअसल, अमेरिकी भारी मात्रा में भारत से दवा का आयात करता है. इसलिए इसे टैरिफ लिस्ट से बाहर रखने का फैसला लिया गया है.
You may also like
क्या वयस्कों के लिए ब्रेस्ट मिल्क पीना फ़ायदेमंद है?
IPL 2025: LSG vs MI, मैच-16, इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत
बदल गए जमीन की रजिस्ट्री के नियम, जल्दी से कर लीजिए चेक Property Registry Rules ﹘
आईपीएल 2025 : विलियमसन ने की सिराज की तारीफ, कहा- उनकी जोशीली और आक्रामक बॉलिंग ने बदला मैच
जोकीहाट पुलिस ने 219 लीटर अंग्रेजी शराब किया बरामद,दो गिरफ्तार