Next Story
Newszop

Dream11 के वॉलेट में पड़े हैं आपके पैसे? कंपनी ने समेट लिया बोरिया-बिस्तर, जानें पैसे निकालने का तरीका

Send Push
सरकार के द्वारा ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 पास करने के बाद ड्रीम 11 की पैरंट कंपनी ड्रीम सपोर्ट ने अपना रियल मनी गेमिंग कारोबार को बंद कर दिया है। कंपनी के इस फैसले से यूजर्स को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि अभी भी कई लोगों के पैसे वॉलेट में फंसे हुए हैं। सवाल उठता है कि अब यूजर्स के पैसे का क्या होगा?



ड्रीम 11 का गेमिंग कारोबार बंदसंसद में ऑनलाइन गेम बिल्कुल मंजूरी मिल गई है। जिसके बाद देश में रियल खेलों पर प्रतिबंध लग चुका है। इस बिल को लेकर काफी समय से चर्चाएं चल रही थी। अब बिल के पास होने के बाद कंपनी ने कारोबार को समेटना ही बेहतर समझा।कंपनी की तरफ से अपने सभी कर्मचारियों को यह जानकारी दे दी गई है।



सीईओ हर्ष जैन ने दी जानकारीड्रीम स्पोर्ट्स के सीईओ हर्ष जैन ने एक आंतरिक संदेश के माध्यम से कर्मचारियों को यह जानकारी दी। इसमें कहा गया कि नए ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 के कानून लागू होने के बाद ऑपरेशन करने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ऐसा कोई कानूनी रास्ता नहीं है, जिससे ऑपरेशन जारी रखा जाए। सीईओ की तरफ से यह संदेश अपने कॉन्ट्रैक्ट और परमानेंट सभी कर्मचारियों को दिया गया।



dream11 को लगा बड़ा झटकासरकार के ऑनलाइन गेमिंग बिल से सबसे बड़ा झटका ड्रीम स्पोर्ट्स को लगा है। क्योंकि कंपनी dream11 से लगभग 90% इनकम कमाती थी। dream11 की शुरुआत साल 2008 में हर्ष जैन और भवित शेठ के द्वारा की गई। जो धीरे-धीरे भारत के फेंटेसी स्पोर्ट्स में सबसे बड़ी कंपनी बन गई। 28 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स है। 2024 में हुए वर्ल्ड कप में कंपनी ने जबरदस्त मुनाफा कमाया था। इस दौरान कंपनी को 9600 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी।



इन पर फोकस करेगी dream11 अपना रियल मनी गेमिंग कारोबार को बंद करने के बाद अब कंपनी अपनी अन्य यूनिट जैसे फेनकोड, ड्रीम गेम स्टूडियो और ड्रीम सेट को पर फोकस करेंगी।

यूजर्स के पैसे का क्या होगा?

यदि आपके भी पैसे dream11 के वॉलेट में फंसे हुए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि यूजर्स अभी भी ऐप के माध्यम से अपने पैसे निकाल सकते हैं।

Loving Newspoint? Download the app now