ज्यादातर युवाओं का सपना एक अच्छी नौकरी पाने का होता है. वहीं ऐसे बहुत ही कम लोग होते हैं, जो नौकरी से ही करोड़पति बन जाते हैं. वहीं इसके लिए एक अच्छा खासा समय भी लगता है लेकिन आज हम आपको बेंगलुरु के रहने वाले एक शख्स की कहानी के बारे में बताएंगे. इस शख्स ने 23 साल की उम्र से अपनी पहली नौकरी की शुरुआत की और अपनी 30 साल की उम्र तक यह व्यक्ति करोड़पति बन गया. अब यह कैसे हुआ? आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे. आइए जानते हैं. पोस्ट कर शेयर किया अपना अनुभवइस व्यक्ति ने रेडिट पर पोस्ट करते हुए अपना यह अनुभव शेयर किया है. व्यक्ति ने बताया कि कैसे 23 साल की उम्र में उसने 2.4 लाख रुपये प्रति वर्ष की नौकरी से शुरुआत की थी और आज वह अपनी 30 साल की उम्र में एक करोड़पति है. यह सब केवल नौकरी से नहीं बल्कि एक अच्छे निवेश से भी संभव हो पाया है. पोस्ट करते हुए इस व्यक्ति ने अपनी जर्नी के बारे में बताया है. साधारण परिवार में हुआ जन्मइस व्यक्ति का जन्म एक साधारण से परिवार में हुआ था. व्यक्ति ने पोस्ट कर लिखा कि "मैं एक कम आय वाले परिवार से आता हूं. मेरे पिता लगभग 7000 से 8000 रुपये महीना कमाते थे. वहीं मेरी मां शायद 5000 से 7000 रुपये महीना कमाती थीं." पैसों की तंगी रहने के बावजूद भी उन्होनें प्राइवेट स्कूल से पढ़ाई की और 10वीं और 12वीं पास करने के बाद उन्होंने JEE की तैयारी. एग्जाम पास ना कर पाने पर उन्होंने प्राइवेट कॉलेज से अपनी इंजीनियरिंग की, जिसके चलते उन्हें लोन लेकर पढ़ाई करने का सोचा. लोन ना मिल पाने से उन्होंने रिश्तेदारों से मदद ली. 23 साल की उम्र में पहली नौकरी23 साल की उम्र में इस व्यक्ति को पहली नौकरी बेंगलुरु में मिले, जिसमें उन्हें प्रति माह 15,000 रुपये का वेतन मिलता है. इस वेतन में गुजारा करना काफी मुश्किल था क्योंकि उन्हें पीजी का किराया भी देना होता था. बावजूद इसके उन्होंने हर महीने 2000 रुपये की बचत की.कुछ समय बाद उन्हें 6 लाख प्रति वर्ष और बाद में 12 लाख प्रति वर्ष का पैकेज ऑफर हुआ. नौकरी करने के कुछ ही समय बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी और साल 2021 में एक हेल्थ स्टार्टअप में शामिल हुए. साल 2022 में उन्होंने दोबारा जॉब के लिए अप्लाई करना शुरू किया, जिसके बाद उन्हें 45 से 50 लाख रुपये प्रति वर्ष का पैकेज मिला. शुरुआत से ही किया निवेशइस व्यक्ति ने साल 2018 से ही निवेश करना शुरू कर दिया था. इसमें बैंक एफडी में निवेश किया. साथ में पर्सनल फाइनेंस के बारे में भी सीखा. साल 2021 में उन्होंने PPFAS फ्लेक्सी कैप और ELSS में 5K के साथ SIP शुरू की, जिसमें उन्होंने निवेश जारी रखा. आज इस व्यक्ति की कुल संपत्ति 1 करोड़ तक पहुंच गई है. इसमें एफडी. पीपीएफ, पीएफ, म्यूचुअल फंड, शेयरों में भी निवेश शामिल है.
You may also like
ममता बनर्जी पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने साधा निशाना, बोले- मुख्यमंत्री संविधान को नहीं मानती
मुंबई में साइबर ठगी: 40 बैंक ग्राहकों से लाखों की धोखाधड़ी
डोमिनिक और लेडीज पर्स की OTT रिलीज में देरी, जानें कारण
Grab a deal on Tecno POP 9 5G: ₹11,999 वाला फोन अब सिर्फ़ ₹7,999 में, साथ में बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी!
ITC का 20,000 करोड़ का निवेश योजना, शेयरों में आई तेजी