नई दिल्ली: पेट्रोल डीजल की जरूरत हर देश में होती है. हर जगह इसकी कीमत भी अलग अलग है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बता रहे है जहां पेट्रोल की कीमत इतना कम है कि आप सोच भी नहीं सकते है. आपको यकीन नहीं होगा कि पेट्रोल की कीमत किसी देश में इतनी भी सस्ती हो सकती है. आइयें ऐसे कुछ देशों पर एक नजर डाले जहां पेट्रोल के रेट केवल 2 रुपए है. ईरानसबसे सस्ता पेट्रोल इरान में मिलता है केवल 2 रुपए में. जी हां इरान में पेट्रोल की कीमत सिर्फ 2.54 रुपए है. दरअसल इस देश में काफी ज़्यादा मात्रा में तेल पाया जाता है और सरकार की तरफ से भी अच्छी सब्सिडी दी जाती है. लीबिया दूसरे नंबर पर आता है लीबिया, इस देश में भी काफी सस्ते पेट्रोल मिलते है. दुनिया में सबसे सस्ते पेट्रोल वाले देशों में लीबिया दूसरे स्थान पर है, यहां रेट सिर्फ 2.71 रुपये प्रति लीटर है. अफ्रीकी देश लीबिया के पास सबसे ज़्यादा तेल है, जिस वजह से यहां पेट्रोल काफी सस्ता मिलता है. वेनेज़ुएलासबसे सस्ते पेट्रोल वाले देशों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर वेनेज़ुएला है. इस देश में पेट्रोल की कीमत 3.06 रुपये प्रति लीटर है. दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार वेनेज़ुएला के पास हैं. अंगोलासबसे सस्ते पेट्रोल वाले देशों की लिस्ट में चौथे स्थान पर अंगोला है, यहां पेट्रोल की कीमत 28.69 रुपये प्रति लीटर है. मिस्रपांचवे स्थान पर मिस्र है, मिस्र में पेट्रोल की कीमत 29.65 रुपये प्रति लीटर है. बता दें कि तेल का उत्पादन करने और इसका इस्तेमाल करने वाला मिस्त्र पहला देश है. अल्जीरियाअल्जीरिया में पेट्रोल की कीमत 29.74 रुपये प्रति लीटर है. इस देश में तेल और गैस के कई भंडार हैं, जिससे पेट्रोल की कीमत कम रहती है. कुवैतकुवैत में पेट्रोल की कीमत 29.82 रुपये प्रति लीटर है. यहां तेल के कई भंडार हैं और सरकार की तरफ से भी पेट्रोल पर सब्सिडी दी जाती है. तुर्कमेनिस्तानतुर्कमेनिस्तान में पेट्रोल 37.43 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर मिलता है. मलेशियामलेशिया का नाम भी दुनिया के सबसे सस्ते पेट्रोल वाले देशों की लिस्ट में शामिल है. इस देश में पेट्रोल की कीमत 40.85 रुपये प्रति लीटर है. बता दें कि मलेशिया दुनियाभर में तेल एक्सपोर्ट करता है, इसलिए यहां पेट्रोल की कीमत कम है. कज़ाकिस्तानकज़ाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 41.37 रुपये प्रति लीटर है. इस देश में भी तेल और गैस के कई भंडार हैं, जिससे पेट्रोल सस्ती दर पर मिलता है. इस आर्टिकल में हमने आपको दुनिया के 10 देशों के बारे में बताया जहां पेट्रोल बिल्कुल सस्ते रेट में मिलते है. बता दें कि भारत में सबसे सस्ता पेट्रोल अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मिलता है, यहां इसकी कीमत लगभग 82 रुपये प्रति लीटर है.
You may also like
Video: सलमान खान ने आसानी से पेड़ पर चढ़कर उनकी फिटनेस पर सवाल उठाने वालों की बोलती कर दी बंद, देखें वीडियो
नेपाल ने भूकंप प्रभावित म्यांमार को भेजी 27 टन राहत सामग्री
हरी मिर्च खाने के है कुछ बेहतरीन फायदे,जानकर दंग रह जायंगे आप
हनुमान जयंती पर मंदिरों में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
Naughty Dog Launches 'The Last of Us Complete' Edition for PS5 with Remastered Part 1 and Part 2