अगली ख़बर
Newszop

6 महीने में 14% चढ़ा डिफेंस सेक्टर का यह स्टॉक, तीन ब्रोकरेज ने दी खरीदने की सलाह; कहा- ₹6,220 पहुंचेगा शेयर

Send Push
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर ने पिछले 6 महीने में 14% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। अब बीते दिन कंपनी को रक्षा मंत्रालय से 97 लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट Mk1A खरीदने का ऑर्डर मिला है। इस डील से HAL की कमाई बढ़ने, भारत में ज्यादा स्थानीय पार्ट्स बनने और देश के एयरोस्पेस उद्योग को मजबूत होने का रास्ता साफ होगा। शुक्रवार को HAL के शेयर अच्छी तेजी के साथ बंद हुए। वहीं, आज बाजार में बड़ी गिरावट के बीच भी HAL का शेयर 0.85% की मामूली गिरावट के साथ 4,734.80 रुपए के स्तर पर बंद हुआ।



यह बड़ा कॉन्ट्रैक्ट लगभग 62,370 करोड़ रुपए का है, जिसमें 68 सिंगल-सीट और 29 ट्विन-सीट फाइटर शामिल हैं। ये विमान 2028 से डिलीवरी के लिए तैयार होंगे और 6 साल के अंदर पूरे हो जाएंगे। इसमें देश की खास टेक्नोलॉजी जैसे UTTAM AESA रडार और स्वयं रक्षा कवच सिस्टम भी लगाई जाएंगी। इससे साफ है कि HAL न सिर्फ अपनी ताकत बढ़ा रहा है, बल्कि भारत के डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम उठा रहा है।



कई कंपनियों को भी मिलेगा रोजगार

रक्षा मंत्रालय ने एक प्रेस रिलीज में बताया है कि HAL को मिले इस बड़े फाइटर जेट ऑर्डर से देश की 105 से ज्यादा भारतीय कंपनियों को काम मिलेगा। इससे हर साल करीब 11,750 लोगों को सीधे और इनडॉयरेक्ट रूप से रोजगार मिलने की उम्मीद है। यानी सिर्फ HAL ही नहीं, उससे जुड़ी छोटी-बड़ी कई कंपनियों को भी इसका फायदा होगा। सरकार ने यह भी कहा है कि LCA Mk1A अब तक का सबसे एडवांस फाइटर जेट है, जिसे भारत में ही डिजाइन और तैयार किया गया है। यह विमान भारतीय वायुसेना की जरूरतों को पूरा करने में बड़ी भूमिका निभाएगा और देश की रक्षा ताकत को और मजबूत करेगा।



ब्रोकरेज हाउस बोले: HAL के शेयर में तेजी के मौके

HAL को बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद ब्रोकरेज हाउस को इसके स्टॉक में तेजी आने की उम्मीद बढ़ गई है। मोतीलाल ऑसवाल ने HAL के शेयर को खरीदने की सलाह दी है और कहा है कि कंपनी का शेयर 5,800 रुपए तक पहुंच सकता है। उन्होंने बताया कि GE इंजन की सप्लाई ठीक होने से कंपनी की बढ़त सुरक्षित हो गई है।



जेफरीज ने भी HAL को डिफेंस सेक्टर में सबसे अच्छा निवेश बताया है और शेयर का टारगेट 6,220 रुपए रखा है। उनका मानना है कि भारत की डिफेंस प्लान्स और स्वदेशी बनाने पर जोर देने से HAL को फायदा होगा। नोमुरा ने भी HAL को खरीदने की सलाह दी है और कहा है कि कंपनी के पास अगले कुछ सालों में 2.45 लाख करोड़ रुपए का ऑर्डर आ जाएगा। इसके साथ ही, GE इंजन सप्लाई शुरू होने से विमान बनाने का काम और बेहतर होगा। इन सब ब्रोकरेज का मतलब है कि HAL के शेयरों में आगे बढ़त हो सकती है और निवेशकों के लिए यह अच्छा मौका हो सकता है।



सेक्टर का माहौल और HAL का वित्तीय हाल

एनलिस्ट्स के अनुसार, भारत के डिफेंस सेक्टर के लिए समय अच्छा है। डिफेंस डिपार्टमेंट का मानना है कि आने वाले पांच सालों में डिफेंस खर्च हर साल 17-18% बढ़ेगा, जिसमें से ज्यादातर खरीद भारत की कंपनियों से होगी। मोतीलाल ऑसवाल ने HAL की कमाई अगले तीन सालों में तेजी से बढ़ने का अनुमान लगाया है। कंपनी के मुनाफे के मार्जिन भी अच्छे बने रहेंगे। लेकिन कुछ खतरे भी हैं, जैसे बड़े ऑर्डर का लेट फाइनल होना, इंजन की डिलीवरी में देरी, मंत्रालय से पेमेंट में देरी और निजी कंपनियों का बढ़ता हिस्सा।



डिस्क्लेमर: जो सुझाव या राय एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज देते हैं, वो उनकी अपनी सोच है। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिंदी की राय नहीं होती।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें