नई दिल्ली: भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर एक्सपोर्टर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) आज मार्च तिमाही 2025 के लिए अपना फाइनेंशियल रिजल्ट्स घोषित कर दिया है. रिपोर्ट की गई तिमाही के लिए कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 1.7% की गिरावट दर्ज की गई है. जिसके बाद इसका मुनाफा 12,224 करोड़ रुपये रहा, जबकि बीते साल की समान तिमाही में 12,434 करोड़ रुपये था. यह आंकड़ा बाजार के अनुमान 12,650 करोड़ रुपये से कम रहा. 30 रु फाइनल डिविडेंड की सिफारिश हालांकि, कंपनी के ऑपरेशनल रेवेन्यू में 5.3% की बढ़ोतरी आई है और यह 64,479 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 61,237 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था. TCS ने अपनी सालाना आम बैठक (AGM) में मंजूरी के लिए 30 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड भी सिफारिश की है. कंपनी ने दिखाया मजबूत कैश फ्लो कंपनी ने आगे बताया कि फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए इसका टोटल रेवेन्यू 6 प्रतिशत उछाल के साथ 2,55,324 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. वहीं, कॉन्स्टेंट करंसी में यह वृद्धि 4.2% रही. सबसे मजबूत ग्रोथ सेक्टर मार्केट से आई, जहां 37.2% की बढ़ोतरी देखी गई. कंपनी ने आगे बताया कि मार्च तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 24.2% और नेट मार्जिन 19.0% रहा. इस दौरान TCS ने कंपनी ने मजबूत कैश फ्लो भी दिखाया, जिसमें ऑपरेटिंग कैश फ्लो नेट इनकम का 125.1% था. कंपनी के CEO ने कही ये बात इसके अलावा, TCS ने 31 मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही में $12.2 बिलियन का रिकॉर्ड टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (TCV) हासिल किया, जिसमें एक हेल्थी बुक-टू-बिल रेशियो 1.6 रहा. कंपनी के CEO और MD K Krithivasan ने कहा, "हम $30 बिलियन एनुअल रेवेन्यू डेटा को पार करने और लगातार दूसरे तिमाही में मजबूत ऑर्डर बुक हासिल करने से खुश हैं. हमारा AI और डिजिटल इनोवेशन में एक्सपर्टीज, साथ ही ग्राहकों के संदर्भ और वैश्विक पैमाने की जानकारी, हमें इस मैक्रोइकोनॉमिक अनिश्चितता के दौर में हमारे ग्राहकों के लिए एक मजबूत सहारा बनाती है." बता दें कि कंपनी का फ्री कैश फ्लो FY25 में 46,449 करोड़ रुपये रहा, जबकि शेयरधारकों को डिविडेंड के रूप में 44,962 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया.
You may also like
IPL 2025 : MSD के संभवतः अंतिम सीजन में आई एक और बुरी खबर, जानें इस बार...
Honor 400 Series to Launch in Malaysia: AI Imaging and Global Expansion Confirmed
घर पर चल रही थी अंतिम संस्कार की तैयारियां, तभी जिंदा हो गया शख्स, चमत्कार देख हैरान हो गए सब▫ 〥
बच्चेदानी की सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने जैसे ही पेट खोला, डर के मारे सहम गए, तुरंत पुलिस बुलानी पड़ी▫ 〥
पाकिस्तान की एक और नापाक हरकत, भारत के कई रक्षा वेबसाइट को किया हैक