Next Story
Newszop

फार्मा सेक्टर में एक दिन की बहार, ट्र्म्प के इस बयान के बाद दिग्गज फार्मा स्टॉक हुई धराशायी, जानें क्या कहा?

Send Push
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में लगातार दूसरे दिन भारी प्रेसर देखने को मिल रहा है. आज के कारोबार में फॉर्मा सेक्टर के कई बड़े स्टॉक में 8 प्रतिशत तक की गिरावट देखी जा रही है. इससे पहले बीते कल यानी 3 अप्रैल को इन शेयरों में भारी उछाल दर्ज किया गया था. लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप के एक बयान ने स्थिति एकदम उलट दी और शेयरों में बिकवाली हावी हो गई. शेयरों ने 8% तक की गिरावट शुक्रवार को अरबिंदों फॉर्मा के शेयरों 1,050.10 के लेवल पर इंट्राडे लो हिट किए हैं, जो बीते कल बंद भाव 1176.35 रुपये से 8 फीसदी की गिरावट को दर्शाता है. वहीं, IPCA Laboratories Ltd के शेयरों ने 1,358.50 रुपये के लेवल पर इंट्राडे लो छुआ है, जबकि बीते कल यह स्टॉक 1497.60 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. इसके अलावा, Lupin Ltd के शेयर के आज के कामकाज के दौरान 1,916 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गए, जबकि गुरुवार को ये 2095.70 के लेवल पर क्लोज हुए थे. ट्रंप ने अपने बयान में क्या कहा? बता दें कि डोनॉल्ड ट्रंप ने टैरिफ पर कमेंट करते हुए कहा, "फार्मा टैरिफ ऐसे लेवल पर आने जा रहे हैं, जैसा आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. हम फार्मास्यूटिकल्स को एक अलग कैटेगरी के रूप में देख रहे हैं. हम आगामी समय में जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे. अभी इस पर समीक्षा चल रही है." भारतीय समानों के आयात पर 26% टैरिफ ट्रंप का यह कमेंट फार्मा शेयरों में उछाल के ठीक एक दिन बाद आया है. दरअसल, 2 अप्रैल को हुए टैरिफ दरों की ऐलान वाली लिस्ट में फॉर्मा सेक्टर का नाम नहीं, जिसके बाद इन शेयरों में भारी उछाल दर्ज किया, जबकि आईटी और ऑटो सेक्टर में भारी गिरावट आई थी. ट्रंप प्रशासन ने भारतीय आयत सामानों पर 26 प्रतिशत ड्यूटी लगाई है, जो तत्काल प्रभाव से लागू है. व्हाइट हाउस की फैक्ट शीट के मुताबिक, तांबा, फार्मास्यूटिकल्स, सेमीकंडक्टर और लकड़ी सहित कुछ सामान रेसिप्रोकल टैरिफ नहीं लागू होगा.
Loving Newspoint? Download the app now