Next Story
Newszop

PM Kisan की 20वीं किस्त इस दिन हो सकती है जारी, ऐसे चेक करें अपनी किश्त का स्टेटस, जानें डिटेल्स

Send Push
जुलाई का महीना शुरू हो गया है लेकिन अभी तक किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी नहीं की गई है. आमतौर पर यह किस्त किसानों के खाते में जून के महीने में जारी कर दी जाती है. ऐसे में देश के करोड़ों किसानों को इस समय 20वीं किस्त का इंतजार है. इस किस्त में किसानों के खाते में 2000 रुपये का राशि आनी है. अब अनुमान यह है कि जुलाई के महीने में सरकार पीएम किसान सम्मान निधि का 20वीं किस्त जारी कर सकती है.

18 जुलाई को जारी हो सकती है 20वीं किस्तअनुमान लगाया जा रहा है कि पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाली 18 जुलाई को जारी कर सकते हैं. दरअसल, 20 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मोतीहारी दौरे पर जाने वाले हैं. ऐसे में इसी दौरान किस्त जारी हो सकती है. हालांकि, इस बात को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अपडेट जारी नहीं किया गया है.

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजनापीएम किसान सम्मान निधि योजना सरकार द्वारा देश के किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए शुरू की गई थी. इस योजना के तहत सरकार देश के छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6000 रुपये की राशि प्रदान करती है. यह राशि किसानों को हर साल 3 किस्त में दी जाती है.

कैसे चेक करें पीएम किसान निधि का स्टेटसअगर आप पीएम किसान सम्मान निधि की योजना के लाभार्थी हैं, तो आप ऑनलाइन अपनी किस्त का स्टेटस चेक कर सकते हैं.



  • इसके लिए सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
  • अब होम पेज पर Know Your Status या Beneficiary Status पर क्लिक करें.
  • अब अपना आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • Get Data पर क्लिक करें, जिसके बाद आपको स्टेटस दिख जाएगा.
Loving Newspoint? Download the app now