शेयर मार्केट में कॉरपोरेट अर्निंग सीज़न चल रहा है और कंपनिया वित्तवर्ष 2026 की अपनी पहली तिमाही की कमाई के नतीजे घोषित कर रही हैं. निफ्टी 50 इंडेक्स की हैवीवेट कंपनी भारती एयरटेल अपनी पहली तिमाही के नतीजे घोषित करेगी. अनुमान है कि भारतीय एयरटेल के सब्सक्रिप्शन फिर रिकॉर्ड लेवल पर होने के कारण इसका प्रॉफिट बढ़ सकता है. बंपर प्रॉफिट के प्रभाव में शेयर प्राइस झूम सकते हैं.
Bharti Airtel Ltd के शेयर प्राइस सोमवार को 1.60% की तेज़ी के साथ 1,915.10 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 11.47 लाख करोड़ रुपए है. पिछले एक साल में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 30% का रिटर्न दिया है.
ब्रोकरेज फर्मों को उम्मीद है कि सब्सक्रिप्शन की संख्या में बढ़ोतरी और स्थिर ARPU के कारण सालाना आधार पर भारती एयरटेल का प्रॉफिट 198% तक बढ़ सकता है.
दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल मंगलवार, 5 अगस्त को अपनी पहली तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित करेगी. कंपनी द्वारा वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के लिए अच्छे परिणाम देने की उम्मीद है. इस तिमाही में प्रॉफिट, रेवेन्यू और EBITDA में मज़बूत ग्रोथ होने की उम्मीद है.
प्रॉफिट पर ब्रोकरेज की रायफिलिपकैपिटल का मानना है कि कंपनी का प्रॉफिट 8,539 करोड़ रुपये सालाना आधार पर 36% की ग्रोथ दिखा सकता है.नुवामा का मानना है कि प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 6,711 करोड़ रुपये हो सकता है जो सालाना आधार पर 129% की बढ़ोतरी होगी. एमओएफएसएल 6,100 करोड़ रुपये सालाना आधार पर 108.6% की ग्रोथ दिखा सकता है. कोटक इक्विटीज ने कहा कि भारती एयटेल का मुनाफा 6,461 करोड़ रुपये हो सकता है, जो सालाना आधार पर 55.3% की ग्रोथ होगी.
रेवेन्यू पर ब्रोकरेज का अनुमानब्रोक्रेज फर्म फिलिपकैपिटल ने कहा कि भारती एयरटेल का रेवेन्यू 49,603 करोड़ रुपये हो सकता है,जो 23% सालाना ग्रोथ होगी. नुवामा का मानना है कि कंपनी 49,615 करोड़ रुपये का रेवेन्यू पोस्ट कर सकती है, जो 28% सालाना ग्रोथ होगी.
शेयर प्राइस पर असर
Bharti Airtel Ltd के शेयर प्राइस सोमवार को 1.60% की बढ़त के साथ बंद हुए. इस दौरान प्राइस एक्शन देखें तो डेली चार्ट पर ट्विज़र बॉटम कैंडल बनी है, जो सपोर्ट लेवल से स्टॉक में बाइंग आने का संकेत दे रही है.
तिमाही नतीजे अगर उम्मीद के अनुसार रहे तो स्टॉक में तूफानी तेज़ी आ सकती है और स्टॉक एक बार फिर 2000 रुपए के लेवल को पार कर सकता है.
Bharti Airtel Ltd के शेयर प्राइस सोमवार को 1.60% की तेज़ी के साथ 1,915.10 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 11.47 लाख करोड़ रुपए है. पिछले एक साल में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 30% का रिटर्न दिया है.
ब्रोकरेज फर्मों को उम्मीद है कि सब्सक्रिप्शन की संख्या में बढ़ोतरी और स्थिर ARPU के कारण सालाना आधार पर भारती एयरटेल का प्रॉफिट 198% तक बढ़ सकता है.
दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल मंगलवार, 5 अगस्त को अपनी पहली तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित करेगी. कंपनी द्वारा वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के लिए अच्छे परिणाम देने की उम्मीद है. इस तिमाही में प्रॉफिट, रेवेन्यू और EBITDA में मज़बूत ग्रोथ होने की उम्मीद है.
प्रॉफिट पर ब्रोकरेज की रायफिलिपकैपिटल का मानना है कि कंपनी का प्रॉफिट 8,539 करोड़ रुपये सालाना आधार पर 36% की ग्रोथ दिखा सकता है.नुवामा का मानना है कि प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 6,711 करोड़ रुपये हो सकता है जो सालाना आधार पर 129% की बढ़ोतरी होगी. एमओएफएसएल 6,100 करोड़ रुपये सालाना आधार पर 108.6% की ग्रोथ दिखा सकता है. कोटक इक्विटीज ने कहा कि भारती एयटेल का मुनाफा 6,461 करोड़ रुपये हो सकता है, जो सालाना आधार पर 55.3% की ग्रोथ होगी.
रेवेन्यू पर ब्रोकरेज का अनुमानब्रोक्रेज फर्म फिलिपकैपिटल ने कहा कि भारती एयरटेल का रेवेन्यू 49,603 करोड़ रुपये हो सकता है,जो 23% सालाना ग्रोथ होगी. नुवामा का मानना है कि कंपनी 49,615 करोड़ रुपये का रेवेन्यू पोस्ट कर सकती है, जो 28% सालाना ग्रोथ होगी.
शेयर प्राइस पर असर
Bharti Airtel Ltd के शेयर प्राइस सोमवार को 1.60% की बढ़त के साथ बंद हुए. इस दौरान प्राइस एक्शन देखें तो डेली चार्ट पर ट्विज़र बॉटम कैंडल बनी है, जो सपोर्ट लेवल से स्टॉक में बाइंग आने का संकेत दे रही है.
तिमाही नतीजे अगर उम्मीद के अनुसार रहे तो स्टॉक में तूफानी तेज़ी आ सकती है और स्टॉक एक बार फिर 2000 रुपए के लेवल को पार कर सकता है.
You may also like
आज इंदौर निगम परिषद के नवाचारों से परिपूर्ण तीन वर्ष पूर्ण, शहर में होंगे भव्य समारोह
किडनी को स्वस्थ रखने के लिए कितना पानी पीना चाहिए
मशहूर पंजाबी गायक दर्दनाक हादसे का शिकार, डिवाइडर से जा टकराई गाड़ी और फिर…!
ˈभूलकर भी इन 5 लोगों के पैर मत छूना ऐसा करने से लगता है पाप बर्बाद हो जाएंगे
सैफ अली खान की नाराजगी: करीना कपूर और अर्जुन कपूर की कॉल पर विवाद