रवि किशन का नाम तो आप ने सुना ही होगा. रवि किशन एक जाने माने अभिनेता हैं. वह भोजपुरी सिनेमा में बिग बी के नाम से जाने जाते हैं. वह उत्तर प्रदेश की गोरखपुर सीट से बीजेपी सांसद भी हैं. रवि किशन अक्सर सोशल मीडिया पर अपने लग्जरी लाइफस्टाइल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि रवि किशन कभी 20 लोगों के साथ एक ही कमरे में रहते थे. उनकी शुरुआती जीवन काफी संघर्ष भरा था लेकिन आज रवि किशन 20 करोड़ के एक आलीशान घर में रहते है. आइए जानते हैं रवि किशन के बारे में. कुछ ऐसा था शुरुआती जीवनरवि किशन ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी लंबा सफर तय किया है. रवि किशन कभी मुंबई की सड़कों में पैदल चला करते थे. पहले रवि किशन के कमरे में रहते थे, जिसे वह पूरे 20 लोगों के साथ शेयर किया करते थे. रवि किशन कभी अपनी घर से भागकर मुंबई आए थे. उस समय वह केवल 500 रुपये के साथ मुंबई आए थे. रवि का शुरुआती जीवन भले ही संघर्ष भरा रहा हो लेकिन आज वह एक लग्जरी लाइफस्टाइल जी रहे हैं. 20 करोड़ के घर के साथ लग्जरी कारेंआज रवि किशन मुंबई के गोरेगांव में रहते हैं. उनका यहां एक आलीशान घर है, दो पूरे 8000 वर्ग फुट में फैला हुआ है. यह दो डुप्लेक्सों में फैला हुआ है. इसमें पूरे 12 बेडरूम हैं. रवि किशन 14वें फ्लोर पर रहते हैं. महंगे घर के साथ साथ रवि किशन के पास कई लग्जरी कारें भी है. इसमें मर्सिडीज, जगुआर और बीएमडब्ल्यू जैसी कारें शामिल हैं. कारों के अलावा रवि किशन बाइक के भी शौकीन हैं.
You may also like
ईडी की कार्रवाई पर प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, 'सरकार मुझे झुका नहीं सकती'
Crime News: महिला डॉक्टर के साथ देवर ने कर दिया ये बड़ा कांड, पति ने पकड़ी टांगे और फिर देवर ने दोबारा से भाई के सामने ही....
क्या आप इयर बड से कान साफ करते हैं? तो इन 8 वजहों से तुरंत छोड़ दीजिए‹
राजस्थान में कार और बाइक की भीषण टक्कर से मची चीख-पुकार! 4 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा
मनीष पॉल ने माधुरी दीक्षित के पल्लू को थामने का अधिकार क्यों बताया खास?