शेयर मार्केट में शुक्रवार को तेज़ी रही और निवेशकों ने जमकर खरीदारी की. बाज़ार में पूरे दिन मज़बूती रही और उसकी क्लोज़िंग भी ऐसे पॉइंट पर हुई, जहां से आगे की तेज़ी की उम्मीद की जा सकती है. निफ्टी की क्लोज़िंग 104 अंकों की तेज़ी के साथ 25285 के लेवल पर हुई. इस तूफानी तेज़ी के बावजूद निफ्टी 50 इंडेक्स के कुछ स्टॉक गिरावट में रहे, जिनमें टाटा स्टील, टीसीएस, एचडीएफसी लाइफ, टाटा मोटर्स, टाइटन कंपनी जैसे काउंटर शामिल रहे. टाइटन कंपनी के शेयर प्राइस में पिछले दिनों तेज़ी के बाद फिर से गिरावट आने लगी है. Titan Company Ltd के शेयर प्राइस शुक्रवार को 0.60% की गिरावट के बाद 3532 के लेवल पर बंद हुए. निफ्टी 50 इंडेक्स की इस कंपनी का मार्केट कैप 3.13 लाख करोड़ रुपए है.
चार दिन की चांदनी के बाद टाइटन में फिर गिरावटTitan Company Ltd ने 07 अक्टूबर को अपने बिज़नेस अपडेट में अच्छी कमाई होने की जानकारी दी थी. इंटरनेशनल बिज़नेस में ग्रोथ होने के अपडेट के बाद 08 अक्टूबर के ट्रेडिंग सेशन में टाइटन कंपनी के शेयर प्राइस 5% तक बढ़ गए थे और प्रति शेयर 150 रुपए की तेज़ी आई. यह तेज़ी टाटा ग्रुप की इस कंपनी के स्टॉक में लगातार गिरावट के बाद आई थी, जिससे निवेशकों को लगा कि अब स्टॉक में कुछ राहत मिलेगी.
लेकिन टाइटन के शेयर प्राइस 08 अक्टूबर सहित इससे पहले के ट्रेडिंग सेशन में कुछ चार दिन तेज़ी में रहे और 04 सितंबर से 10 अक्टूबर तक लगातार गिरावट में रहे. चार दिन की बढ़त इस स्टॉक में चार दिन की चांदनी की तरह रही. पिछले दो दिनों से स्टॉक में गिरावट है और 08 अक्टूबर की तेज़ी में से आधी बढ़त काफूर हो चुकी है.
स्टॉक अब भी अपट्रेंड में हैटाइटन कंपनी लिमिटेड के शेयर प्राइस गिरावट के बावजूद डेली चार्ट पर 200 ईएमए के ऊपर बने हुए हैं. इसमें 200ईएमए 3450 के लेवल पर है, जो स्टॉक में स्ट्रांग सपोर्ट है. अगर प्राइस इस सपोर्ट लेवल तक आया तो यहां से एक बार बाउंस कर सकता है.
टाइटन ने बिज़नेस अपडेट में भी आने वाली तिमाही में बेहतर प्रॉफिट होने की जानकारी दी थी. कंपनी ने कहा कि कंज्यूमर बिजनेस में उसका मुनाफा 20 फीसदी बढ़ा है.
जब कंपनी वित्तवर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित करेगी तो हो सकता है कि फेवरेबल फाइनेंशियल रिज़ल्ट के बाद टाइटन कंपनी के शेयर फिर से बढ़ने लगें. टाइटन कंपनी के शेयर जब तक 3450 रुपए के लेवल सए ऊपर हैं, उनमें तेज़ी आने के संभावना बनी रहेगी.
चार दिन की चांदनी के बाद टाइटन में फिर गिरावटTitan Company Ltd ने 07 अक्टूबर को अपने बिज़नेस अपडेट में अच्छी कमाई होने की जानकारी दी थी. इंटरनेशनल बिज़नेस में ग्रोथ होने के अपडेट के बाद 08 अक्टूबर के ट्रेडिंग सेशन में टाइटन कंपनी के शेयर प्राइस 5% तक बढ़ गए थे और प्रति शेयर 150 रुपए की तेज़ी आई. यह तेज़ी टाटा ग्रुप की इस कंपनी के स्टॉक में लगातार गिरावट के बाद आई थी, जिससे निवेशकों को लगा कि अब स्टॉक में कुछ राहत मिलेगी.
लेकिन टाइटन के शेयर प्राइस 08 अक्टूबर सहित इससे पहले के ट्रेडिंग सेशन में कुछ चार दिन तेज़ी में रहे और 04 सितंबर से 10 अक्टूबर तक लगातार गिरावट में रहे. चार दिन की बढ़त इस स्टॉक में चार दिन की चांदनी की तरह रही. पिछले दो दिनों से स्टॉक में गिरावट है और 08 अक्टूबर की तेज़ी में से आधी बढ़त काफूर हो चुकी है.
स्टॉक अब भी अपट्रेंड में हैटाइटन कंपनी लिमिटेड के शेयर प्राइस गिरावट के बावजूद डेली चार्ट पर 200 ईएमए के ऊपर बने हुए हैं. इसमें 200ईएमए 3450 के लेवल पर है, जो स्टॉक में स्ट्रांग सपोर्ट है. अगर प्राइस इस सपोर्ट लेवल तक आया तो यहां से एक बार बाउंस कर सकता है.
टाइटन ने बिज़नेस अपडेट में भी आने वाली तिमाही में बेहतर प्रॉफिट होने की जानकारी दी थी. कंपनी ने कहा कि कंज्यूमर बिजनेस में उसका मुनाफा 20 फीसदी बढ़ा है.
जब कंपनी वित्तवर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित करेगी तो हो सकता है कि फेवरेबल फाइनेंशियल रिज़ल्ट के बाद टाइटन कंपनी के शेयर फिर से बढ़ने लगें. टाइटन कंपनी के शेयर जब तक 3450 रुपए के लेवल सए ऊपर हैं, उनमें तेज़ी आने के संभावना बनी रहेगी.
You may also like
उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन आज जाएंगे सितार दियाबा, लोकनायक जेपी को जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे
सालों से गायब हुए बॉलीवुड के ये सितारे` पुलिस की फाइलें बंद, लेकिन परिवार अब भी करता है लौटने की उम्मीद
नाभि खिसकने पर नजर आते हैं ये लक्षण,` डॉक्टर ने बताया नाभि खिसक जाए तो मिनटों में ऐसे करें ठीक
पेट की सफाई उतनी ही ज़रूरी है जितनी` कढ़ाई से चिकनाई हटाना. ये 1 नुस्खा कढ़ाई पर जमी जिद्दी चिकनाई की तरह अंदर तक की गंदगी को कर देगा साफ़
जब आंखें नम हों सिर झुका हो और` बेटी की मोहब्बत बेशर्मी पर अड़ी हो अपनी ही बेटी के आगे हाथ जोड़कर इज्जत की भीख मांगते रहे पिता