Next Story
Newszop

फेक पेमेंट ऐप्स आपके पैसे लूटने के लिए तैयार हैं, जानिए इससे कैसे बचे, धोखाधड़ी का शिकार होने पर क्या करें, जानिए सबकुछ यहां

Send Push
नई दिल्ली: आज कल हर कोई ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल करता है. आज कल जिस तरह से स्कैम बढ़ रहे है ऐसे में ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल करते वक्त आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. मार्केट में कुछ ऐसे पेमेंट ऐप भी आ गए है जो दिखते तो बिल्कुल असली के तरह है लेकिन होते फेक है. इन ऐप का नाम कलर नोटिफिकेशन साउंड सब सेम रहता है यहां तक कि ट्रांजेक्शन प्रोसेस भी. ऐसे में आप कंफ्यूज हो सकते है इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको इनसे बचने के लिए कुछ तरीकें बता रहे है. फेक पेमेंट ऐप्स से बचने के तरीके
  • पेमेंट कन्फर्म होने पर अपने बैंक अकाउंट या असली पेमेंट ऐप की ट्रांजेक्शन हिस्ट्री चेक करें. कभी भी सिर्फ स्क्रीनशॉट देख कर भरोसा न करें.
  • फेक ऐप्स में अक्सर कुछ न कुछ गलतियां होती हैं जैसे गलत ट्रांजेक्शन ID, टेक्स्ट का अलग स्टाइल या उसका नोटिफिकेशन इन गलतियों पर ध्यान दें.
दुकानदार सबसे ज्यादा हो रहे हैं फेक ऐप्स के शिकारआजकल दुकानदार को सबसे ज्यादा इन फेक ऐप्स के जरिए टार्गेट किया जाता है. ऐसे में आप पेमेंट कन्फर्म होने के बाद ही प्रोडक्ट दें. फोनपे जैसे ऐप्स के स्मार्ट स्पीकर या SMS अलर्ट पर भरोसा करें क्योंकि फेक ऐप ये अलर्ट ट्रिगर नहीं कर सकते. अगर किसी ने फेक पेमेंट किया है या ऐप फेक लग रहा है, तो तुरंत इसकी रिपोर्ट करें. अगर धोखाधड़ी का शिकार हो जाएं तो क्या करें फोनपे लगातार ऐसे फेक ऐप्स के खिलाफ एक्शन ले रहा है. अगर आप फोनपे से जुड़े किसी फेक पेमेंट या फ्रॉड के शिकार हुए हैं, तो 080-68727374 या 022-68727374 इन नंबरों पर तुरंत संपर्क करें. cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें. साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके शिकायत बताएं
Loving Newspoint? Download the app now