मैट्रिक्स जियो सॉल्यूशंस लिमिटेड आईपीओ (Matrix Geo Solutions IPO) लाने की योजना बना रही है और इसी सिलसिले में 30 मार्च को कंपनी ने डीआरएचपी दाखिल किया है. यह 38.65 लाख शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है.नारनोलिया फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड मैट्रिक्स जियो सॉल्यूशंस आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि माशितला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है. कंपनी के प्रमोटर राहुल जैन, अमित शर्मा, मीनल जैन और हर्षदा कुलकर्णी हैं.कंपनी इस इश्यू से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग नए ड्रोन खरीदने, सर्वे इक्विपमेंट और टेक्नोलॉजी खरीदने, पूंजीगत व्यय के लिए, वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी.2008 में स्थापित, मैट्रिक्स जियो सॉल्यूशंस लिमिटेड एक कंसल्टेंसी फर्म है, जो एडवांस सर्वे टेक्नोलॉजी में विशेषज्ञता रखती है. इसमें फोटोग्रामेट्री, LiDAR, GIS, और रिमोट सेंसिंग जैसी आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाता है, जो ड्रोन और सैटेलाइट इमेजरी के माध्यम से रेलवे, सड़कों, सिंचाई, खनन और ऊर्जा क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान करती है.कंपनी ने भारत के 27 राज्यों में 1,500 से अधिक प्रोजेक्ट्स को सफलतापूर्वक पूरा किया है. इसके कार्यक्षेत्र हिमालयी क्षेत्रों से लेकर शहरी इलाकों तक फैले हुए हैं. मैट्रिक्स जियो सॉल्यूशंस के कुछ प्रमुख प्रोजेक्टों में अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन, पुणे-मुंबई हाइपरलूप और ड्रोन आधारित पाइपलाइन मॉनिटरिंग जैसी परियोजनाएं शामिल हैं.कंपनी के ग्राहकों में भारतीय रेलवे, एनएचएआई, एनटीपीसी, गेल, एलएंडटी ईसीसी, अडानी ग्रुप और टाटा प्रोजेक्ट्स जैसे सरकारी और निजी क्षेत्र के बड़े संगठन शामिल हैं.फाइनेंशियल परफॉर्मेंस की बात की जाए तो वित्त वर्ष 23 में कंपनी का रेवेन्यू 8.91 करोड़ रुपये था, जो वित्त वर्ष 24 में बढ़कर 13.77 करोड़ रुपये हो गया. इसी तरह प्रॉफिट आफ्टर टैक्स वित्त वर्ष 23 में 1.09 करोड़ रुपये था, जो वित्त वर्ष 24 में बढ़ कर 3.35 करोड़ रुपये हो गया. चालू वित्त वर्ष में 30 सितंबर 2024 को समाप्त अवधि तक कंपनी का रेवेन्यू 8.94 करोड़ रुपये और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 2.95 करोड़ रुपये है.सार्वजनिक पेशकश का लगभग 50% योग्य संस्थागत खरीदारों (qualified institutional buyers) के लिए, लगभग 35% खुदरा निवेशकों (retail investors) के लिए और शेष 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (non-institutional investors) के लिए आरक्षित है. कंपनी का इरादा शेयरों को एनएसई एसएमई पर लिस्ट कराने का है. प्राइस बैंड जल्द ही घोषित किया जाएगा. (अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं)
You may also like
बाबू जगजीवन राम ने गरीबों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया: पीएम मोदी
Gold Rate Today: लगातार बढ़ रही सोने की कीमत, जल्द छू सकता है 90,000 रुपये का स्तर ⁃⁃
महिला के 11 बच्चे, 8 अलग-अलग पुरुषों से: एक अनोखी कहानी
किडनी स्टोन से पीड़ित हैं तो ना खाएं ये चीजें अन्यथा हो सकती है गंभीर समस्या ⁃⁃
Crime News: अंदर चल रही थी सुहागरात और बाहर से पुलिस ने बजा दिया दरवाजा, फिर अंदर से एक नहीं निकली 3 दुल्हने और चार.....