तिमाही नतीजों के बाद रेलवे पीएसयू स्टॉक में निवेशकों का रुझान बढ़ सकता है. वित्तवर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजे के बाद रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल), रेलटेल के स्टॉक मांग में रह सकते हैं. निवेशकों के सामने सवाल यह है कि कौन सा रेलवे पीएसयू स्टॉक खरीदा जाए.
अर्निंग सीज़न के पहली तिमाही के नतीजे लगभग आ चुके हैं और भारतीय शेयर बाजार के निवेशक अपनी पसं द के शेयर चुनने में व्यस्त हैं। जीएसटी सुधारों की घोषणा और भारत की एसएंडपी रेटिंग में सुधार के बाद कुछ निवेशक पीएसयू शेयरों में निवेश के लिए प्रेरित हो सकते हैं.
पहली तिमाही के बाद केवल उन्हीं रेलवे पीएसयू स्टॉक पर ध्यान देना चाहिए जो बुनियादी तौर पर मज़बूत दिख रहे हैं. विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) और रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर पर निवेशकों की नज़रें रह सकती हैं.
Railtel Corporation of Indiaरेलटेल कॉर्पोरेशन के 2025 के पहली तिमाही के नतीजों के बाद इसकी प्राइस बॉटम से ऊपर आ सकती हैं. Railtel Corporation of India Ltd के शेयर 346.90 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 11.13 हज़ार करोड़ रुपए है. पिछले एक साल में यह 27% की गिरावट में आ चुका है. यह स्टॉक 360 रुपए के लेवल के पार ही अच्छी वॉल्यूम में बाइंग देख सकेगा. तब तक यह 340 रुपए के सपोर्ट लेवल से कंसोलिडेट कर सकता है.
Rail Vikas Nigam Ltdरेल विकास निगम के शेयर प्राइस 324.75 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं. कंपनी का मार्केट कैप 67.63 हज़ार करोड़ रुपए है. पिछले एक साल में यह स्टॉक 43% की गिरावट झेल चुका है. इस स्टॉक में निचले लेवल से बाउंस आ सकता है.
आरवीएनएल में 335-340 रुपए का ज़ोन सपोर्ट ज़ोन बना हुआ है. यह स्टॉक डाउनट्रेंड में है और 340 रुपए के लेवल से ऊपर इसका ट्रेंड चेंज हो सकता है. फिलहाल यह स्टॉक 315-340 रुपए की रेंज में कंसोलिडेट हो सकते हैं.
निचले स्तर पर ये दोनों स्टॉक कंसोलिडेट कर रहे हैं और गिरावट के लंबे दौर के बाद सपोर्ट लेवल से ऊपर उठ सकते हैं. डेली चार्ट पर डाउनट्रेंड ज़रूर है लेकिन इन पीएसयू स्टॉक में यही मौका वैल्यू इन्वेस्टिंग का भी हो सकता है.
अर्निंग सीज़न के पहली तिमाही के नतीजे लगभग आ चुके हैं और भारतीय शेयर बाजार के निवेशक अपनी पसं द के शेयर चुनने में व्यस्त हैं। जीएसटी सुधारों की घोषणा और भारत की एसएंडपी रेटिंग में सुधार के बाद कुछ निवेशक पीएसयू शेयरों में निवेश के लिए प्रेरित हो सकते हैं.
पहली तिमाही के बाद केवल उन्हीं रेलवे पीएसयू स्टॉक पर ध्यान देना चाहिए जो बुनियादी तौर पर मज़बूत दिख रहे हैं. विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) और रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर पर निवेशकों की नज़रें रह सकती हैं.
Railtel Corporation of Indiaरेलटेल कॉर्पोरेशन के 2025 के पहली तिमाही के नतीजों के बाद इसकी प्राइस बॉटम से ऊपर आ सकती हैं. Railtel Corporation of India Ltd के शेयर 346.90 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 11.13 हज़ार करोड़ रुपए है. पिछले एक साल में यह 27% की गिरावट में आ चुका है. यह स्टॉक 360 रुपए के लेवल के पार ही अच्छी वॉल्यूम में बाइंग देख सकेगा. तब तक यह 340 रुपए के सपोर्ट लेवल से कंसोलिडेट कर सकता है.
Rail Vikas Nigam Ltdरेल विकास निगम के शेयर प्राइस 324.75 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं. कंपनी का मार्केट कैप 67.63 हज़ार करोड़ रुपए है. पिछले एक साल में यह स्टॉक 43% की गिरावट झेल चुका है. इस स्टॉक में निचले लेवल से बाउंस आ सकता है.
आरवीएनएल में 335-340 रुपए का ज़ोन सपोर्ट ज़ोन बना हुआ है. यह स्टॉक डाउनट्रेंड में है और 340 रुपए के लेवल से ऊपर इसका ट्रेंड चेंज हो सकता है. फिलहाल यह स्टॉक 315-340 रुपए की रेंज में कंसोलिडेट हो सकते हैं.
निचले स्तर पर ये दोनों स्टॉक कंसोलिडेट कर रहे हैं और गिरावट के लंबे दौर के बाद सपोर्ट लेवल से ऊपर उठ सकते हैं. डेली चार्ट पर डाउनट्रेंड ज़रूर है लेकिन इन पीएसयू स्टॉक में यही मौका वैल्यू इन्वेस्टिंग का भी हो सकता है.
You may also like
अगर नही लेना चाहते भविष्य में गंजेपन का गम तोˈ ये पोस्ट आपके लिए किसी वरदान से नहीं है कम नही उजड़ेगी आपकी लहराती बालो की फसल
एशिया कप 2025: पाकिस्तान की टीम हुई बाहर, बांग्लादेश ने लिया स्थान
पति की जॉब गई तो पड़े खाने-पीने के लाले फिरˈ कार में खोला ढाबा अब रोज भरती है कई लोगों का पेट
मतदाता अधिकार यात्रा 2025: राहुल गांधी-तेजस्वी यादव बिहार में करेंगे बड़ा अभियान
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में 11,000 करोड़ की दो सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन किया