कॉर्पोरेट अर्निंग सीज़न में एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियां अपने तिमाही नतीजे घोषित कर रही हैं.जस्ट डायल ने शनिवार को वित्तवर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित किये, जिसमें कंपनी का नेट प्रॉफिट काफी बढ़ गया.लोकल सर्च इंजन जस्ट डायल ने वित्त वर्ष 2025 में शुद्ध लाभ में 61 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और प्रॉफिट 584.2 करोड़ रुपये रहा. वित्त वर्ष 2025 की जनवरी-मार्च तिमाही में में जस्ट डायल ने 157.6 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया.कंपनी का चौथी तिमाही में राजस्व 289.2 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 7 प्रतिशत अधिक है. कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि चौथी तिमाही में ग्रोथ अच्छी तरह से योजना बनाकर किये गए मर्चेंट एक्विसेशन पहलों द्वारा संचालित रही, जिसने शहरी और तालुका दोनों बाजारों में गहरी पैठ बनाने में मदद की.चौथी तिमाही में प्लेटफॉर्म पर तिमाही यूनिक विज़िटर्स की संख्या 191.3 मिलियन तक पहुंच गई, जो वर्ष-दर-वर्ष 11.8 प्रतिशत की वृद्धि है, जबकि वित्त वर्ष 25 के अंत में कुल बिज़नेस लिस्टिंग 48.8 मिलियन थी.जस्ट डायल के चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर श्वेतांक दीक्षित ने कहा, "वित्त वर्ष 25 जस्टडायल के लिए एक ऐतिहासिक वर्ष रहा है. न केवल वित्तीय प्रदर्शन के मामले में यह साल अच्छा रहा बल्कि इस मामले में भी कि हमने लोकल बिज़नेस जुड़ाव को कैसे बदला है. "जेनरेटिव एआई इंटीग्रेशन, रिच लिस्टिंग और यूज़र्स और मर्चेंडाइज़ अनुभव पर अधिक ध्यान देने के साथ हमने अपनी लॉन्ग टर्म ग्रोथ को बनाए रखने के लिए आधार तैयार किया है. जस्ट डायल के चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर श्वेतांक दीक्षित ने कहा, "जैसे-जैसे हम वित्त वर्ष 26 में एंट्री कर रहे हैं, यूज़र्स, मरचेंडाइज़ और शेयरधारकों को निरंतर वैल्यू देने में हमारा विश्वास पहले से कहीं अधिक मजबूत है.कंपनी के इस तिमाही नतीजे के बाद सोमवार को जस्ट डायल के शेयरों में तेज़ी देखी जा सकती है. Just Dial Ltd के शेयर गुरुवार को 921.90 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 7.83 हज़ार करोड़ रुपए है. डेली चार्ट पर देखें तो स्टॉक प्राइस फिलहाल 50 डीईएमए से ऊपर है. 900 रुपए के प्राइस तक सस्टेन करने पर स्टॉक 980 रुपए के लेवल दिखा सकता है. मोमेंटम इंडिकेटर 64 पर है, जो बता रहा है कि स्टॉक में स्ट्रेंथ है.
You may also like
करोड़ों की मालकिन की 10 दिन तक घर पडी सडती रही लाश, चूहों ने कुतरा चेहरा, घरवाले ⑅
Over 7,000 Rural Women Join Sakhi Utsav 2025, Pledge Empowerment
मुंबई एयरपोर्ट 8 मई को 6 घंटे के लिए रहेगा बंद, नहीं उड़ेंगी फ्लाइट्स, जानें वजह
पाली में शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन का भागना, शहर में मची खलबली
पिता ने की क्रूरता की हद पार, बेटी के साथ किया ऐसा सुलूक, पुलिस भी रह गई हैरान ⑅