क्या आप भी अमीर बनना चाहते हैं? तो आपको जीरोधा के सह-संस्थापक और सीईओ नितिन कामथ की निवेश की टिप्स पर ध्यान देना चाहिए. नितिन कामथ ने बताया कि मिडिल क्लास को अमीर बनने के लिए क्या करना चाहिए. उनका कहना है कि अमीर बनने का कोई शॉर्टकट नहीं होता है. इसके लिए आपको धैर्य और अनुशासन की जरूरत होती है. लोगों के लिए मीडियम वर्ग के जाल से निकलना मुश्किल हो जाता है. अमीर बनने के लिए मान लें नितिन कामत की ये सलाह - गैर जरूरी चीजों से करें किनारासोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करके नितिन कामत ने लिखा कि उनसे अक्सर पूछा जाता है कि अमीर कैसे बने. लेकिन अमीर बनने का कोई शॉर्टकट नहीं है इसके लिए आपको धैर्य और अपनी आदतों को बदलने की जरूरत होती है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों को टिप्स दी कि कभी भी ऐसी चीज नहीं खरीदनी चाहिए जिसकी आपको जरूरत ना हो और ऐसी चीजों के लिए लोन तो बिल्कुल नहीं लेना चाहिए.
स्वास्थ्य बीमा है जरूरी इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया की दूसरी बड़ी बात स्वास्थ्य बीमा नहीं होना है.उन्होंने ज़ीरो1बाय जीरोधा की एक वीडियो क्लिप शेयर की. इस वीडियो में संस्थापक और सीईओ प्रतीक सिंह लोगों को बता रहे हैं कि अमीर बनने के लिए क्या करना चाहिए और क्या करने से आप कभी ना खत्म होने वाले चक्र में फंस सकते हैं. इस चक्र से बाहर नहीं निकालेंगे लोगप्रतीक सिंह ने कहा कि कड़ी मेहनत करो, फिर लोन लेकर घर खरीदो और दूसरों को प्रभावित करने के लिए अच्छे कपड़े पहनो...यह चक्र कभी नहीं खत्म होने वाला है जिसमें लोग फंसे हुए हैं. लोग अपने वेतन को खर्च के लिए देखते हैं ना कि उसे बचाने या बढ़ाने के लिए. मिडिल क्लास कैसे इस जाल से बच सकता है? खर्चो में 1% कटौती उन्होंने मिडिल क्लास को सलाह देते हुए कहा कि सबसे पहले आपको हर महीने के खर्चों को नोट कर लेना चाहिए. ऐसे खर्चे जो अनावश्यक है या अतिरिक्त है उन्हें कम करना चाहिए.. जब एक बार सब कुछ तय हो जाए तो महीने के खर्चों में एक प्रतिशत की कटौती करके उसे पैसे को बचाकर हर महीने निवेश करें. इमरजेंसी फंड है जरूरी उन्होंने इमरजेंसी फंड बनाने पर भी जोर देते हुए कहा कि सभी लोगों को यह पता होना चाहिए कि 6 महीने के मासिक खर्च के बराबर वे कैसे बचा सकते हैं. आपके पास इमरजेंसी फंड के रूप में इतना पैसा होना चाहिए कि बिना छ: महीने तक बिन नौकरी किए भी आपका गुजारा हो जाए. उदाहरण के लिए यदि आप हर महीने 30,000 रुपये खर्च करते हैं तो आपके पास 1,80,000 रुपये का इमरजेंसी फंड होना चाहिए. हेल्थ के लिए भी जरूरी है इमरजेंसी फंडउन्होंने कहा कि स्वास्थ्य चिकित्सा की लागतें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में स्वास्थ्य आपातकालीन फंड बनाना भी बहुत जरूरी है. अच्छे रिटर्न का पीछा करने की बजाय निवेशकों को निश्चित निवेशों में अनुशासित रहना चाहिए. अपने पैसे को लॉन्ग टर्म तक बढ़ने देना चाहिए..I often get asked for a stock tip, something that will make people rich. 😬
— Nithin Kamath (@Nithin0dha) April 10, 2025
Unfortunately, there are no shortcuts to getting rich. It takes good habits and patience. Things like buying stuff you don't need, or worse, borrowing to buy them. The other big one is not having health… pic.twitter.com/qWYaDuhZKe
You may also like
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में संजू सैमसन का खेलना संदिग्ध
सीलमपुर में 17 साल के किशोर की हत्या को 'आप' विधायक चौधरी जुबैर अहमद ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इश्योरेंस को मिला 3.67 करोड़ रुपये का जीएसटी डिमांड नोटिस
अनुराग ठाकुर द्वारा नेशनल हेराल्ड को कांग्रेस का “एटीएम” बताने वाले बयान पर बिफरे कांग्रेस के सुरेंद्र राजपूत
'विकेटकीपर की गलती की सजा गेंदबाज क्यों भुगते…?', स्टार भारतीय गेंदबाज ने उठाई आवाज