Next Story
Newszop

Stocks to Watch: ऑटो सेक्टर की कंपनी समेत ये 4 स्टॉक रहेंगे एक्शन में, रहेगी निवेशकों की कड़ी नज़र

Send Push
नई दिल्ली: सोमवार को शेयर मार्केट में बढ़त देखने को मिली. दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए. एक तरफ़ सेंसेक्स 555 अंकों की तेज़ी के साथ 24625 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी में 198 अंकों की तेज़ी रही और वह 24625 के लेवल पर बंद हुआ. मिड और स्मॉल-कैप सेगमेंट ने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया और वे तेज़ी में बंद हुए.



ऐसे में आज जब मार्केट खुलेगा तो निवेशकों की नज़र अलग-अलग कारणों से शेयर मार्केट की कई कंपनियों के स्टॉक पर रहने वाली है.



Eicher Motorsआज जब मार्केट खुलेगा तो निवेशकों की नज़र ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी आयशर मोटर्स के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि सोमवार को कंपनी ने अपने अगस्त महीने की सेल्स को जारी किया है. आयशर मोटर्स ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि रॉयल एनफील्ड ने अगस्त 2025 में 114,002 मोटरसाइकिलें बेचीं, जो अगस्त 2024 में बेची गई मोटरसाइकिलों से 55% ज़्यादा है. उन्होंने अन्य देशों को 11,126 मोटरसाइकिलें भी एक्सपोर्ट कीं, जो पिछले साल अगस्त में उनके द्वारा एक्सपोर्ट की गई 8,006 मोटरसाइकिलों से 39% ज़्यादा है.



NMDCआज निवेशकों की नज़र माइनिंग सेक्टर की सरकारी कंपनी एनएमडीसी के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि कंपनी ने अपने अगस्त सेल्स को जारी किया है. इसमें कंपनी ने बताया कि उसका आयरन ओर प्रोडक्शन पिछले साल के 3.07 मिलियन टन की तुलना में 9.8 प्रतिशत बढ़कर 3.37 मिलियन टन हो गया है. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि बिक्री में 8% की वृद्धि हुई, जो अगस्त 2025 में 3.39 मिलियन टन तक पहुंच गई, जबकि अगस्त 2024 में यह 3.14 मिलियन टन थी.



RPP Infraआज निवेशकों की नज़र कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी आरपीपी इंफ्रा के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि कंपनी ने बताया है कि उसे भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) से 1,125.94 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इस सौदे के तहत, आरपीपी इंफ्रा भारत भर में विभिन्न परियोजना स्थलों पर इस्तेमाल के लिए तैयार संरचनाएँ बनाएगी और डिस्ट्रीब्यूट करेगी.



Coal Indiaआज निवेशकों की नज़र सरकारी कंपनी कोल इंडिया के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि कंपनी ने अपनी अगस्त की परफॉरमेंस को साझा किया है. प्रमुख सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने कहा कि अगस्त 2025 में उसने 50.4 मिलियन टन कोयले का प्रोडक्शन किया, जो अगस्त 2024 के 46.1 मिलियन टन की तुलना में 9.4% अधिक है.

Loving Newspoint? Download the app now