Next Story
Newszop

कार खरीदने का बना रहे हैं प्लान, तो थोड़ा कर लें इंतजार, अप्रैल में लॉन्च होने वाली हैं ये धमाकेदार कारें

Send Push
अगर आप कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको थोड़ा इंतजार कर लेना चाहिए. दरअसल, अप्रैल 2025 के महीने में कई धमाकेदार कारें लॉन्च होने वाली है. इन कारों में मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स तक, किआ से लेकर निसान तक, कई पॉपुलर कारें शामिल हैं. ऐसे में आपको थोड़ा और इंतजार कर लेना चाहिए. आइए जानते हैं इन्हीं कारों के बारे में. मारुति सुजुकी ई-विटारा (Maruti Suzuki E-Vitara)देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अप्रैल में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-विटारा को लॉन्च करने वाली है. इस कार को कंपनी द्वारा ऑटो एक्स्पो में पेश किया गया था. कीमत के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है. ऐसे में आप थोड़ा इंतजार कर सकते हैं. टाटा हैरियर ईवी (Tata Harrier EV)टाटा मोटर्स भी अपनी ईवी हैरियर को अप्रैल के महीने में लॉन्च कर सकती है. इस कार को भी जनवरी में हुए ऑटो एक्स्पो में पेश किया गया था. यह कार सिंगल चार्ज में 500 किमी तक की रेंज कवर कर सकती है. निसान मैग्नाइट सीएनजी (Nisan Magnite CNG)कार निर्माता कंपनी निसान भी अप्रैल में अपनी पॉपुलर एसयूवी मैग्नाइट के सीएनजी वेरिएंट को लॉन्च कर सकती है. ऐसे में अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं, तो आप थोड़ा इंतजार कर सकते हैं. किआ कैरेंस फेसलिफ्ट (Kia Carens Facelift)कार निर्माता कंपनी किआ भी अपनी एमपीवी कैरेंस के अपडेटेड वेरिएंट को अप्रैल में लॉन्च करने वाली है. पुराने वेरिएंट के मुकाबले नए वेरिएंट में कई बदलाव होंगे. ऐसे में आपको इस कार को खरीदने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.
Loving Newspoint? Download the app now