इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर माइकल एथरटन का मानना है कि, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के लिए भारतीय टीम के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट से पहले अपनी टीम को संभालना, और भारत के खिलाफ टीम को टेस्ट मैच के लिए तैयार करना, उनकी कप्तानी करियर की अब तक की सबसे कठिन चुनौती साबित होने वाली है।
मानसिक एवं शारीरिक दबाव की होगी परीक्षा: माइकल एथरटनमाइकल ने द टाइम्स में लिखे अपने कॉलम में लिखा- “पिछले तीन सालों में जब से बेन स्टोक्स इंग्लैंड के कप्तान बने हैं शायद ही, उन्होंने इससे बड़ी चुनौती का सामना किया होगा, जितनी अगले दो दिनों में उन्हें करनी होगी। जब वह अपनी टीम को लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट के लिए तैयार करेंगे। यह उनके नेतृत्व कौशल और उनके मानसिक एवं शारीरिक धैर्य की जबरदस्त परीक्षा होगी।”
इंग्लैंड में खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत मौजूदा सीरीज में एजबेस्टन टेस्ट में मेजबान टीम को भारत के हाथों 336 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा था। इससे इंग्लैंड पर दबाव बढ़ गया है।
सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लिश मीडिया का ध्यान मुख्य रूप से एशेज पर था, और भारत के खिलाफ सीरीज को कई पूर्व खिलाड़ियों ने महज ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए तैयारी समझा था। हालांकि, एजबेस्टन में करारी हार के बाद आगे की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है।
टीम को करना होगा तैयारलॉर्ड्स टेस्ट से पहले, अगले दो दिन को एथरटन ने इंग्लैंड के लिए बहुत जरूरी बताते हुए कहा कि, “बेन स्टोक्स को अपनी टीम को मानसिक रूप से तैयार करने के लिए इन दिनों का सही इस्तेमाल करना होगा।” उन्होंने स्टोक्स के पिछले अनुभवों की चर्चा भी की।
जब लीड्स टेस्ट के बाद स्टोक्स ने खुद को तीन दिनों के लिए दुनिया से अलग कर लिया था, ताकि मानसिक रूप से तैयार हो सकें। एथरटन ने कहा कि, “अब वही तीन दिन स्टोक्स को अपनी टीम को एकजुट करने के लिए चाहिए।”
एथरटन ने आगे अपनी सलाह देते हुए कहा, “मैं बल्लेबाजी क्रम में बदलाव नहीं करूंगा, लेकिन तेज गेंदबाजी के क्रम में कुछ बदलाव जरूर करना चाहूंगा। मैं जोश टंग और ब्राइडन कार्स की जगह जोफ्रा आर्चर और गस एटकिंसन को टीम में शामिल करूंगा।”
You may also like
अपडेट -हिसार : जन्मदिन पार्टी में डीजे बजाने पर विवाद में युवक की माैत,परिजनाें ने नहीं लिया शव
हरियाणा में सीईटी की परीक्षा 26-27 जुलाई को
खाटूश्यामजी जाने वालों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने दी नई एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, यहां पढ़ें पूरा शेड्यूल
MP: रायसेन में भारी बारिश से नर्मदा का तांडव; बोरास पुल डूबा, बाढ़ से कई गांवों का संपर्क टूटा, जानें ताजा अपडेट
क्य हूतियों की मदद कर रहा चीन? लाल सागर में ऐसा क्या हुआ कि भड़क गया जर्मनी, राजदूत को किया तलब