भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अरुंधति रेड्डी को इंग्लैंड के विरुद्ध आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के प्रैक्टिस मैच में चोट लगी। अरुंधति अपनी ही गेंद पर इंग्लिश बल्लेबाज़ हीदर नाइट का कैच पकड़ने गईं, लेकिन यह कैच लेते हुए उन्हें पैर में चोट लगी। वह अपना संतुलन खो बैठीं और अपने बाएं पैर पर अजीब तरह से गिर गईं। फिजियो के ट्रीटमेंट के बाद भी अरुंधति खड़ी नहीं हो पा रहीं थीं, जिसके कारण उन्हें व्हीलचेयर के जरिए फील्ड के बाहर लेकर जाना पड़ा।
सभी को अरुंधति की विश्व कप में उपलब्धता पर सवाल थे, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे प्रैक्टिस गेम में भाग लेकर उन्होंने इन सभी सवालों पर लगाम लगा दी। उन्होंने न्यूजीलैंड के विरुद्ध 9 ओवर डाले और 42 रन देकर 2 विकेट अपने नाम कर भारत के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।
अरुंधति ने मेडिकल स्टाफ का तहे दिल से किया शुक्रियामैच के बाद भारतीय क्रिकेटर हरलीन देओल ने अरुंधति से एक वीडियो में पूछा कि पिछले मैच में वे व्हीलचेयर पर होने के बावजूद आज उन्होंने मैच खेला। उनके लिए इतनी जल्दी रिकवर करना कितना मुश्किल रहा? जवाब देते हुए भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ने बताया कि वे भी चोट लगने के वक्त डर गई थीं और उन्हें खड़े होने में भी डर लग रहा था। उनका मानना है कि मेडिकल स्टाफ के सपोर्ट की वजह से ही वे रिकवर कर पाई हैं।
भारत, इंग्लैंड के विरुद्ध अपना पहला प्रैक्टिस मैच 153 रनों के विशाल अंतर से हार गया, लेकिन दूसरे ही मैच में उन्होंने न्यूजीलैंड को चार विकेटों से शिकस्त दी। ये मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया जिसके कारण भारत ने यह मुकाबला डकवर्थ-लुईस-स्टर्न विधि (डीएलएस) के चलते जीत लिया।
गेंदबाज़ी में नल्लापुरेड्डी चंडनी ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए और वहीं दूसरी ओर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और बल्लेबाज़ हरलीन देओल ने भी अर्धशतक लगाए। अब मंगलवार, 30 सितंबर को भारत श्रीलंका के विरुद्ध इस विश्व कप का पहला मैच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेलेगी।
You may also like
'बिग बॉस 19' से आवेज दरबार के बाहर होने से विवाद, फैंस के साथ-साथ सेलेब्स ने भी बताया 'अनफेयर'
मेरी लाश को इन्हें छूने भी नहीं देना... BJP नेता के बेटे अंशुल के सुसाइड नोट ने दहलाया, मामला जान कांप जाएंगे
Asia Cup 2025: शोएब मलिक ने भारतीय टीम को ट्रॉफी लेने न लेने पर घेरा, बोले यह उन्हें 'सताएगा'
Prayagraj News: प्रयागराज में गाजी मियां की दरगार पर बवाल, चढ़ावे के पैसे को लेकर भिड़ गए 2 पक्ष; जमकर चले लाठी-डंडे
Bihar Election 2025: चिराग ने बढ़ा दी नीतीश की मुश्किलें! जदयू के कई सीटों पर ठोका दावा, एक-एक का नाम जानें