आगामी एशिया कप 2025 के शुरू होने में अब कुछ ही समय बचा है। सभी टीमें मल्टीनेशन टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देती हुई नजर आ रही हैं। इस बीच, पूर्व क्रिकेटर व जानकर टूर्नामेंट के लिए अपनी-अपनी टीम को चुनते हुए नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है। भारत अपने खिताबी अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ दुबई में होने वाले मैच से करेगा।
तो वहीं, अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर व कमेंटेटर मोहम्मद कैफ ने भारतीय टीम का चयन एशिया कप के लिए किया है। कैफ की इस टीम में सबसे बड़ा चौंकाने वाला नाम शुभमन गिल का रहा, जिन्हें कैफ ने टीम में एक बैकअप ओपनर के तौर पर जगह दी।
मोहम्मद कैफ ने चुनी भारतीय टीमबता दें कि एशिया कप को लेकर हाल में ही कैफ ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने कहा- प्लेइंग इलेवन की बात करें तो अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ओपनिंग करेंगे। तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर होंगे, उनके बाद सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर होंगे जो कप्तान होंगे।
अक्षर पटेल पाँचवें नंबर पर आएंगे और उप-कप्तान भी होंगे और उनके बाद हार्दिक पांड्या छठे नंबर पर होंगे। शिवम दुबे सातवें नंबर पर, वाशिंगटन सुंदर आठवें नंबर पर होंगे। कुलदीप यादव नौवें नंबर पर, अर्शदीप सिंह दसवें नंबर पर और जसप्रीत बुमराह ग्यारहवें नंबर पर होंगे।
कैफ ने आगे कहा – अगर मैं चार और नाम जोड़कर टीम की बात करूँ, तो शुभमन गिल बैकअप ओपनर होंगे और जितेश शर्मा बैकअप विकेटकीपर होंगे। बाकी दो खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद सिराज होंगे।
एशिया कप के लिए मोहम्मद कैफ की टीम इंडियाअभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद सिराज।
You may also like
रोजाना सुबह खाली पेट लहसुन खाने से मिलते हैं येˈ 8 चमत्कारी फायदे, तीसरा फायदा आपको हैरान कर देगा
हिंदू होकर भी सिर्फ बीफ खाते हैं ये 5 बॉलीवुडˈ सितारे हरी सब्ज़ी देखते ही बनाते हैं मुँह
यूपी में कपल की अश्लील हरकतें, बाजार में मच गया हंगामा
IAS इंटरव्यू में पूछा ऐसा कौन सा पक्षी है जोˈ केवल बरसात का ही पानी पीता है
ना श्मशान ना दफनाना! यहां लाशें सालों तक घर मेंˈ रहती हैं परिवार वाले करते हैं बात लगाते हैं मेकअप… रहस्य से भरा 'मुर्दों का शहर