का शानदार मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 17 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच को मुंबई इंडियंस ने चार विकेट रहते अपने नाम किया। मुंबई इंडियंस की ओर से सभी खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने निराशाजनक बल्लेबाजी की जिस वजह से मुंबई इंडियंस ने इस मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया। बता दें कि, शुरुआत से ही सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज इस मैच में आक्रामक बल्लेबाजी नहीं कर पाए और मुंबई इंडियंस ने उनके ऊपर दबाव बनाए रखा।
मुंबई इंडियंस की ओर से तेज गेंदबाजों ने इस मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की। भले ही सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पावरप्ले में एक भी विकेट ना खोया हो लेकिन उन्होंने सिर्फ 46 रन ही बनाए थे। ऐसा बहुत ही कम देखने को मिला है कि सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने एक भी विकेट शुरुआती छह ओवर में ना खोया हो और टीम 50 रन का आंकड़ा भी पावरप्ले में पार नहीं कर पाई।
अभिषेक शर्मा ने 40 रन बनाए लेकिन वह भी महत्वपूर्ण समय पर आउट हो गए। यही नहीं मिडिल ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद में लगातार अंतराल में विकेट खो दिए थे और वह मैच में वापसी नहीं कर पाए। भले ही सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में अंतिम चार ओवर में 50 रन बनाए हो लेकिन टीम के बल्लेबाजों ने निराशाजनक बल्लेबाजी की और यही इस मैच का टर्निंग पॉइंट रहा।
मुंबई इंडियंस ने जीता महत्वपूर्ण मैचमुंबई इंडियंस ने इस मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया है। टीम की ओर से विल जैक्स ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। मुंबई इंडियंस के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी था और उन्होंने शानदार तरीके से इसे अपने नाम किया। मेजबान ने अभी तक 7 मैच खेले हैं जिसमें से तीन में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि चार मैच वह हार चुके हैं। 6 अंक के साथ मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 की अंक तालिका में सातवें पायदान पर आ चुकी है। सनराइजर्स हैदराबाद के 7 मैच में सिर्फ चार ही अंक है और वह आईपीएल 2025 की अंक तालिका में 9वें पायदान पर है।
You may also like
पत्ता गोभी खाने से 14 साल की बच्ची की मौत, ठंड में ये 5 सब्जियां साबित हो रहीं 'जहर' ⤙
प्रिंस विलियम ने पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में अकेले किया भाग लिया, केट मिडलटन की अनुपस्थिति पर उठे सवाल
जेएनयू छात्र संघ चुनाव में अभाविप ने लहराया परचम
बाल झड़ने से रोकने के घरेलू उपाय
दक्षिण मुंबई में ईडी कार्यालय की इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं