जब भी MI बनाम RCB का मैच होता है, तो कई ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ फिर से देखने को मिला, जहां इस बार बुमराह और विराट का एक वीडियो फैन्स को खासा पसंद आ रहा है। साथ ही इस वीडियो में दोनों खिलाड़ियों के बीच की मस्ती-मजाक देखने लायक है।
विराट कोहली ने कड़क पारी खेली थी MI के खिलाफकी कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के खिलाफ RCB टीम ने जीत अपने नाम की थी, साथ ही इस दौरान विराट कोहली का बल्ला भी जमकर चला। जहां MI के खिलाफ विराट ने कुल 42 गेंदों का सामना किया था, इस दौरान उनके बल्ले से 67 रन निकले थे। साथ ही विराट ने अपनी पारी में 8 चौकों के अलावा 2 छक्के भी जड़े थे।
विराट और बुमराह की यारी है सबसे ज्यादा प्यारी*RCB और मुंबई के बीच हुए मैच के दौरान देखने को मिला एक गजब का नजारा।
*जहां और जसप्रीत बुमराह मैच के बीच करते दिखे मस्ती-मजाक।
*पहले दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को देख हंस रहे थे, फिर विराट ने मारा बुमराह को धक्का।
*वहीं दोनों खिलाड़ियों के बीच ये पल देख स्टेडियम में मौजूद फैन्स हो गए थे उत्साहित।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
IPL 2025 में RCB अलग लय में ही क्रिकेट खेल रही है, जिसे देख हर कोई हैरान है। इस टीम ने अभी तक कुल चार मैच खेले हैं, जिसमें से RCB को सिर्फ एक में हार का सामना करना पड़ा है और बाकी के तीन मैच टीम ने जीते हैं। जिसके बाद ये टीम अंक तालिका के तीसरे स्थान पर है 6 अंक के साथ में। दूसरी ओर रजत पाटीदार की कप्तानी की हर कोई तारीफ कर रहा है, साथ ही उन्होंने MI के खिलाफ दमदार पारी भी खेली थी। वहीं फैन्स MI टीम के प्रदर्शन से काफी ज्यादा निराश नजर आ रहे हैं।
You may also like
गोपालगंज में पुजारी की हत्या: पुलिस जांच में चौंकाने वाले तथ्य
बिहार में दोस्त ने की हत्या, ट्रक से एक्सीडेंट का रूप दिया
पत्नी की शराब की लत से परेशान पति को मिला तलाक, हाई कोर्ट का फैसला
आगरा में दुल्हन की हत्या: दहेज हत्या का आरोप
हरियाणा में भाई ने बहन की चाकू से हत्या की, फेसबुक पोस्ट में किया खुलासा