साउथ अफ्रीका ए टीम इस समय भारत दौरे पर है। तो वहीं, आज 2 नवंबर को दोनों टीमों के बीच जारी पहला अनऑफिशिएल टेस्ट मैच समाप्त हुआ। बीसीसीआई के बेंगलुरू स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में भारत ए ने 3 विकेट से एक रोमांचक जीत हासिल की है।
मुकाबले में 8 विकेट लेने के चलते घरेलू दिग्गज स्पिनर तनुष कोटियन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवाॅर्ड दिया गया। तो वहीं, इंग्लैंड दौरे के बाद वापसी कर रहे ऋषभ पंत ने भी दूसरी पारी में 90 रनों की मैराथन पारी खेली, और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई।
भारत ए बनाम साउथ अफ्रीका ए, पहले अनऑफिशिएल टेस्ट मैच का हालमुकाबले के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो मेजबान भारत ए ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ए की पहली पारी 91.2 ओवरों में 309 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज जोर्डन हारमन ने 71, जुबैर हमजा ने 66 और रूबिन हारमन ने 54 रनों की शानदार पारी खेली।
दूसरी ओर, भारत ए की ओर से गेंदबाजी में स्पिनर तनुष कोटियन ने 4 विकेट हासिल किए, तो गुरनूर बरार व मानव सुथार को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा खलील अहमद व अंशुल कंबोज को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद भारत की पहली पारी 58 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद सिर्फ 234 रनों पर सिमट गई, व पहली पारी के आधार पर साउथ अफ्रीका ए को 75 रनों की बढ़त मिल गई। पहली पारी में टीम के लिए सलामी बल्लेबाज आयुष मातरे ने 65 रनों की बेस्ट पारी खेली।
हालांकि, इसके बाद भारत ए ने दूसरी पारी में कमाल की गेंदबाजी की और साउथ अफ्रीका ए को 199 रनों पर रोक दिया। भारत की ओर से दूसरी पारी में तनुष कोटियन को 4, अंशुल कंबोज को 3, गुरनूर बरार को 2 और मानव सुथार को 1 विकेट मिला।
इसके बाद, भारत ए ने दूसरी पारी में मिले 275 रनों के लक्ष्य को 73.1 ओवरों में 7 विकेट खोकर रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया। टीम के लिए अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 113 गेंदों में 11 चौके व 4 छक्कों की मदद से 90 रनों की शानदार पारी खेली। तो अंत में मानव सुथार 20* और अंशुल कंबोज 37* रन बनाकर नाबाद रहे।
You may also like

जंगलराज बिहार में अकेले जाना खतरे से खाली नहीं : मोहम्मद आजम खां

प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व चैंपियन महिला टीम को दी बधाई, बोले- 'यह जीत हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण'

'विश्व चैंपियन लड़कियों पर गर्व है', राजीव शुक्ला, अनिल कुंबले, सहवाग, हरभजन और इरफान पठान ने भारतीय टीम को दी बधाई

IND W vs SA W Final: '45 दिन से इस पल के लिए नहीं सोई थीं' ट्रॉफी जीतकर भावुक हुईं भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना

वंदेमातरम, मां तुझे सलाम, लहरा दो सरकशी... नारी शक्ति का परचम, भारत की बेटियों ने पहली बार जीता विश्व कप




