Next Story
Newszop

8 अप्रैल, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Send Push
MI vs RCB (Pic Source-X) 1) IPL 2025: आईपीएल में बेंगलुरू ने मुंबई को मुंबई में 10 साल बाद 12 रनों से हराया, पढ़ें मैच का हाल

IPL 2025, MI vs RCB: में आज 7 अप्रैल, सोमवार को मुंबई इंडियंस और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच 20वां मैच खेला गया। ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई के खिलाफ 12 रनों से जीत हासिल की है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ने एमआई के सामने जीत के लिए 222 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए मुंबई सिर्फ 209 रन ही बना पाई, और मैच में उसे 12 रनों के नजदीकी अंतर से हार का सामना करना पड़ा। साथ ही बता दें कि यह वानखेड़े में आरसीबी की मुंबई के खिलाफ साल 2015 के बाद पहली जीत है।

2) आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ विराट कोहली ने रचा इतिहास, बने सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी

पूर्व भारतीय कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक खास रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है। बता दें कि आज 7 अप्रैल, सोमवार को जारी में 20वां मैच मुंबई इंडियंस और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली आरसीबी टीम के लिए, अनुभवी कोहली ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 67 रनों की शानदार पारी खेली है। तो वहीं, इस दौरान किंग कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान 8 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके साथ ही कोहली ने टी20 क्रिकेट में एक खास रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है। बता दें कि कोहली ने इस मुकाबले में ओवरऑल कुल 13 हजार रन पूरे कर लिए हैं। तो वहीं, अब कोहली सबसे कम पारियों में 13 हजार रन पूरे करने वाले कुल दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

3) IPL 2025: ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में आरसीबी को दिया करारा झटका, फिल साल्ट की बिखेरी गिल्लियां, वीडियो वायरल

का 20वां मैच आज 7 अप्रैल, सोमवार को मुंबई इंडियंस और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में होम टीम मुंबई ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दूसरी ओर, मुकाबले में आरसीबी की पारी का पहला ओवर करने आए ट्रेंट बोल्ट ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है। अनुभवी गेंदबाज ने पारी की दूसरी गेंद पर फिल साल्ट को क्लीन बोल्ड आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। साल्ट सिर्फ 4 रन बनाकर वापिस पवेलियन लौटे।

4) ‘क्रिकेट मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है’ जारी IPL के बीच क्रिकेट के प्रति प्यार और जुनून पर साई किशोर ने रखा अपना पक्ष

बाएं हाथ के गेंदबाज आर साई किशोर ने जारी में अभी तक उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। 28 वर्षीय खिलाड़ी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुजरात टाइटंस को 7 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस मैच में हैदराबाद के मजूबत बल्लेबाजी लाइन-अप को ने महज 152 रनों पर रोक दिया। मुकाबले में साई किशोर ने चार ओवर में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 24 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किए। किशोर ने नीतीश कुमार रेड्डी और हेनरिक क्लासेन का अहम मौके पर विकेट लिया, जब वे रन गति बढ़ाने ही वाले थे। दूसरी ओर, मुकाबले में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद, उन्होंने बड़ा बयान भी दिया है। किशोर का कहना है कि क्रिकेट ही है, जो उनके लिए एकमात्र महत्वपूर्ण चीज है।

5) KKR के कोच साहब खिलाड़ियों के साथ कर रहे हैं खूब मेहनत, नजर आए विकेटकीपर के रोल में

KKR टीम ने साल 2024 का खिताब अपने नाम किया था, ऐसे में इस सीजन टीम पर शानदार प्रदर्शन करने का प्रेशर थोड़ा ज्यादा है। दूसरी ओर कोलकाता टीम का प्रदर्शन अभी तक मिला-जुला रहा है, इस बीच टीम के कोच साहब का एक वीडियो सामने आया है और वो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस बार कोलकाता नाईट राइडर्स की कप्तानी अजिंक्य रहाणे कर रहे हैं, जहां उनकी कप्तानी में टीम कभी हार रही है तो कभी जीत रही है। ऐसे में इस टीम ने अभी तक कुल 4 मैच खेले हैं, जिसमें से KKR को दो में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं टीम का अगला मैच 8 अप्रैल को होगा और इस मैच में KKR के सामने LSG टीम होगी। वहीं LSG टीम का प्रदर्शन भी KKR जैसा ही और ये टीम लगातार शानदार प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। ऐसे में देखना होगा की इस मैच में कौन जीत की कहानी लिखता है।

6) हार के बाद SRH के ड्रेसिंग रूम में मातम छा गया था, गायब हो चुकी है खिलाड़ियों की खुशी

इस बार सभी को में सनराइजर्स हैदराबाद टीम से धाकड़ प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन इस टीम ने सभी की उम्मीदों पर आसानी से पानी फेर दिया। जहां ये टीम लगातार हार रही है, साथ ही खिलाड़ियों में भी उत्साह नजर नहीं आ रहा है और गुजरात के खिलाफ मिली हार के बाद तो ये खेमा पूरी तरह मायूस हो गया था। टीम ने कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को एक में जीत और 4 में हार मिली है। SRH ने पहला मैच RR के खिलाफ खेला था, जिसे टीम ने आसानी से जीता था। लेकिन उसके बाद SRH की हार का आगाज हुआ, ऐसे में ये टीम कमबैक करने में असफल रही है। वैसे ये टीम अभी तक LSG के अलावा दिल्ली, KKR और गुजरात से हार चुकी है, जिसके बाद टीम शायद ही प्लेऑफ में अपनी जगह बना पाए।

7) IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की गेंदबाजी को लेकर आकाश चोपड़ा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले दिया हैरतअंगेज बयान

आज यानी 7 अप्रैल को का महत्वपूर्ण मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही टीम इस मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेगी। मुंबई इंडियंस के लिए आरसीबी के खिलाफ मैच को जीतना बेहद जरूरी है। आगामी में से पहले भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की गेंदबाजी को लेकर अपना पक्ष रखा है। पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि आरसीबी के स्पिनर्स इस मैच में काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।

8) ये “Bhaivalry” फैन्स को आ रही है काफी पसंद, आज हार्दिक और क्रुणाल के बीच होगी जंग

एक समय था जब हार्दिक पांड्या अपने भाई क्रुणाल पांड्या के साथ MI टीम से IPL साथ में खेलते थे, इस दौरान दोनों का प्रदर्शन शानदार रहा था। जिसके बाद दोनों भाई अलग-अलग टीमों में चले गए थे, हार्दिक की तो मुंबई टीम में वापसी हो गई लेकिन क्रुणाल को RCB टीम ले गई। ऐसे में आज दोनों भाई एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगे, लेकिन उससे पहले दोनों की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जी हां, IPL 2025 में फ्लॉप प्रदर्शन कर रही है, जहां ये टीम अभी तक चार मैच खेल चुकी है। लेकिन MI टीम को सिर्फ एक में जीत मिली है और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी ओर क्रुणाल RCB से खेल रहे हैं, इस टीम ने तीन मैच खेले हैं और 2 में जीत के अलावा एक में हार का सामना किया है पाटीदार की सेना ने।

9) हम से फिर ये चूक हो गई…हार्दिक को क्यों खल रही RCB से हार? रन चेज में पिछड़ने का कारण भी बताया

RCB के खिलाफ मैच में हार्दिक ने तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने 15 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली। हार्दिक ने तिलक वर्मा (29 गेंदों में 56) के संग पांचवें विकेट के लिए 89 रनों की दमदार पार्टनरशिप की। दोनों जब तक क्रीज पर थे तो मैच मुंबई के पक्ष में लग रहा था। मुंबई ने मौजूदा सीजन में पांच मैचों से चार गंवा दिए हैं। कप्तान हार्दिक ने एमआई वर्सेस आरसीबी मैच के बाद कहा, ”विकेट बैटिंग के लिए वाकई बहुत बढ़िया था। हम फिर से दो बड़े हिट से चूक गए। मेरे पास कहने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है। विकेट जिस तरह का था, उसपर गेंदबाजों के लिए बॉलिंग करना मुश्किल था। मैं बस यही कहूंगा कि 12 रन कम होते तो रिजल्ट कुछ और होता (हंसते हुए)।”

Loving Newspoint? Download the app now