14 अप्रैल को का बेहतरीन मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच को चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट रहते अपने नाम किया। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच को 5 विकेट रहते जीत लिया। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच के टॉप 3 मोमेंट के बारे में।
1- ऋषभ पंत ने खेली बहुमूल्य अर्धशतकीय पारीभले ही लखनऊ सुपर जायंट्स इस मैच को हार गई हो लेकिन टीम की ओर से कप्तान ऋषभ पंत ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए शानदार अर्धशतक बनाया। ऋषभ पंत ने इस मैच में 63 रन बनाए।
उन्होंने अपनी इस पारी में चार चौके और चार छक्के जड़े। उनकी इसी बल्लेबाजी की वजह से लखनऊ सुपर जायंट्स खराब शुरुआत के बावजूद मजबूत स्थिति पर पहुंच पाई।
2- शेख रशीद और रचिन रविंद्र ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी धमाकेदार शुरुआतलक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत काफी अच्छी रही। टीम की ओर से अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे शेख रशीद और रचिन रविंद्र ने पहले विकेट के लिए 52 रन की बेहतरीन साझेदारी की।
इन दोनों ही बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही आक्रामक क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। जहां एक तरफ शेख रशीद ने 27 रन की पारी खेली वहीं दूसरी ओर रचिन रविंद्र ने 37 रन बनाए।
3- शिवम दुबे और महेंद्र सिंह धोनी की मैच विनिंग साझेदारीभले ही चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में काफी अच्छी शुरुआत की हो लेकिन मिडिल ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स ने काफी अच्छी वापसी की थी।
चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर एक समय 15 ओवर में 111 रन पर पांच विकेट था और उन्हें अंतिम पांच ओवर में 56 रन की जरूरत थी। अंतिम पांच ओवर में शिवम दुबे और महेंद्र सिंह धोनी ने जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए टीम को मैच जिताया। जहां एक तरफ शिवम दुबे ने 43* रन की पारी खेली वहीं दूसरी ओर महेंद्र सिंह धोनी ने 26* रन बनाए।
You may also like
job news 2025: पुलिस होमगार्ड के पदों के लिए निकली हैं भर्ती, इस तारीख तक करना होगा आपको आवेदन
वक़्फ़ संशोधन क़ानून पर पाकिस्तान ने की टिप्पणी, भारत ने दिया ये जवाब
Royal Enfield Shotgun 650 – A Retro Cruiser with Modern Muscle and a 648cc Punch
क्या है PACL घोटाले का जयपुर कनेक्शन ? 32 साल पहले 1000 करोड़ में खरीदी गई 223 जमीनें, यहीं हुआ रजिस्ट्रेशन और FIR
76वें राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर CM भजनलाल शर्मा की 5 बड़ी घोषणाएं