IPL 2025 का 14वां मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मैच में बेंगलुरु को गुजरात के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। गुजरात के इस जीत के हीरो जोस बटलर रहे। हालांकि विकेटकीपिंग में आज बटलर का दिन नहीं था, लेकिन उन्होंने बल्ले से शानदार पारी खेलकर पूरे मैच का रुख पलट दिया। दरअसल RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने जीत के लिए 170 रन का टारगेट रखा था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी GT की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन पांचवें ओवर शुभमन गिल आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद नंबर तीन पर जोस बटलर बैटिंग करने के लिए आए। उन्होंने 39 गेंदों में 73 रनों की नाबाद पारी खेलकर मैच को एकतरफा बन दिया। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लगाए।
2) IPL 2025: RCB vs GT मैच का क्या रहा था टर्निंग पॉइंट जाने यहांआज यानी 2 अप्रैल को का शानदार मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच को गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट रहते अपने नाम किया। गुजरात टाइटंस की ओर से सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी इस मैच में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। इस मैच में गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए आरसीबी के बल्लेबाजों के ऊपर काफी दबाव डाला था। बता दें कि, मेजबान ने शुरुआती 7 ओवर के भीतर ही अपने चार महत्वपूर्ण विकेट खो दिए थे। गुजरात टाइटंस की ओर से मोहम्मद सिराज और अरशद खान ने पावरप्ले में ही आरसीबी के तीन बल्लेबाजों को वापस पवेलियन की राह दिखा दी थी।
3) IPL 2025: चिन्नास्वामी में RCB की शर्मनाक हार, गुजरात टाइटंस ने 8 विकेट से जीता मैचआईपीएल 2025 का 14वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुर ने 169 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में गुजरात ने 17.5 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की। यह इस सीजन में टीम की लगातार दूसरी जीत है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरुआत मिली थी। टीम ने मात्र 42 के स्कोर पर चार बड़े विकेट गंवा दिए। विराट कोहली (4), देवदत्त पडिक्कल (4), फिल साल्ट (14) और कप्तान रजत पाटीदार (12) बड़ी पारी नहीं खेल पाए। जितेश शर्मा ने टीम को थोड़ी वापसी दिलाते हुए 21 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन की पारी खेली।
4) IPL 2025: फिल साल्ट ने पहले जड़ा 105 मीटर का छक्का फिर अगली गेंद पर हो गए टांय-टांय फिस्सका बेहतरीन मैच इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उनका यह फैसला सही साबित हुआ है और गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ घातक शुरुआत की है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने मोहम्मद सिराज के खिलाफ 105 मीटर का गगनचुंबी छक्का जड़ा। फिल साल्ट के इस छक्के को देख तमाम क्रिकेट फैंस खुशी से उत्साहित हो गए। मोहम्मद सिराज की बेहतरीन गेंद को फिल साल्ट ने शानदार तरीके से खेलते हुए इसे मैदान के बाहर पहुंचाया। हालांकि अगली ही गेंद पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाज वापस पवेलियन लौट गए।
5) फैन्स को पसंद नहीं आई ईशान किशन की मस्ती, बल्लेबाज को कमेंट्स के जरिए दे डाली सलाहईशान किशन ने नई टीम के साथ के नए सीजन का आगाज शानदार तरीके से किया था, जहां इस खिलाड़ी ने पहले ही मैच में धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिया था। लेकिन उसके बाद वो कोई बड़ा स्कोर अभी तक खड़ा नहीं कर पाए हैं, लेकिन फिर भी उनकी मौज-मस्ती पूरी जारी है। SRH टीम ने इस सीजन अभी तक कुल 3 मैच खेले हैं, जहां टीम का पहला मैच राजस्थान से था और उस मैच में ईशान ने नाबाद 106 रन बनाए थे। लेकिन उसके बाद जो LSG के खिलाफ मैच हुआ था, उसमें ईशान खाता ही नहीं खोल पाए थे। वहीं दिल्ली के खिलाफ हुए तीसरे मैच में ईशान के बल्ले से सिर्फ 2 रन निकले थे, जिसके बाद उनको काफी ट्रोल किया गया था।
6) रोहित शर्मा से बल्ला मांगने के लिए MI के ड्रेसिंग रूम में घुसे रिंकू सिंह, हार्दिक-तिलक ने लगा दी लताड़KKR के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह के दौरान स्टार खिलाड़ियों से उनके बल्ले मांगने के लिए मशहूर हैं, जिससे जुड़े कई वीडियो आज तक सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। वहीं अब लीग के नए सीजन में फिर से रिंकू ने ये काम शुरू कर दिया है और उसी से जुड़ा वीडियो एक विरोधी टीम को शेयर करना पड़ा है। MI टीम ने सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो शेयर किया है, इस दौरान टीम के ड्रेसिंग रूम में KKR के बल्लेबाज रिंकू सिंह नजर आ रहे हैं। रिंकू को देख तिलक ने बोला-रिंकू के नाम पर Bat आए हैं, इतने अच्छे बल्ले आए हैं फिर भी रोहित भाई से बल्ला मांग रहे हैं। वहीं रोहित देख रहे थे, कि रिंकू को कौनसा बल्ला देना है। इतनी देर में हार्दिक आ गए, जिन्हें रिंकू ने बोला मैं बल्ला लेने नहीं सिर्फ रोहित भाई से मिलने आया था। अब फैन्स के बीच तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो।
7) इरफान पठान ने कर दिया है बड़ा खुलासा, बताया कौनसी आईपीएल फ्रेंचाइजी है उनकी सबसे पसंदीदाभारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान में भी अपनी छाप छोड़ चुके हैं। अपने खेल के दिनों में इरफान पठान ने कई आईपीएल फ्रेंचाइजी की ओर से भाग लिया है और उनकी जीत में अहम भूमिका भी निभाई है। इरफान पठान को पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी से खास लगाव है। वह उनकी सबसे पसंदीदा आईपीएल फ्रेंचाइजी है। इस बात का खुलासा खुद पूर्व खिलाड़ी ने किया। इरफान पठान आईपीएल 2008 से 2017 तक किंग्स XI पंजाब, दिल्ली डेयरडेविल्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात लायंस की ओर से खेल चुके हैं। पंजाब टीम की ओर से उन्होंने 2008 से 2010 सीजन तक खेला जिसमें धाकड़ खिलाड़ी ने 47 विकेट झटके और 603 रन भी बनाए। आईपीएल में इरफान पठान कुल 108 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 80 विकेट हासिल किए हैं और 1139 रन बनाए हैं।
8) हार के बाद अर्शदीप ने उड़ाया आवेश खान का मजाक, जिसपर ईशान किशन और अभिषेक ने भी किया रिएक्टमें LSG को मात देकर पंजाब किंग्स टीम की खुशी एक अलग लेवल पर थी, वहीं पंजाब के गेंदबाज अर्शदीप ने पहले इस टीम को धमकी दे डाली थी। वहीं मैच के बाद अर्शदीप सिंह ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसे देख विरोधी टीम के खिलाड़ियों की हंसी भी छूट गई और उसी से जुड़ा वीडियो अब वायरल हो रहा है। पंजाब के खिलाफ टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी, इस दौरान पंत की सेना ने 20 ओवर में 171 रन बनाए थे। वहीं गेंदबाजी में पंजाब टीम की तरफ से सबसे ज्यादा शानदार प्रदर्शन अर्शदीप सिंह का रहा था, जिन्होंने 4 ओवर पूरे डाले थे और कुल 3 विकेट अपने नाम किए थे। दूसरी ओर पंजाब टीम ने 172 रनों के टारगेट को 16.2 ओवर में अपने नाम कर लिया।
9) IPL 2025: LSG के लिए ऋषभ पंत एक बड़ा Shock रहे हैं: हरभजन सिंह ने दिया हैरतअंगेज बयानभारत के दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह का मानना है कि ऋषभ पंत इस समय जिस फॉर्म से गुजर रहे हैं उससे उनकी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स भी काफी परेशान होगी। बता दें कि, लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को की मेगा नीलामी में 27 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। यही नहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को अपनी टीम का कप्तान भी नियुक्त किया था। हालांकि आईपीएल 2025 में अभी तक धाकड़ खिलाड़ी अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं और उन्होंने तीन पारी में 5.66 के औसत और 65 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 17 रन ही बनाए हैं। 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में भी ऋषभ पंत बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे थे और दो रन बनाकर आउट हो गए थे। लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक आईपीएल 2025 में तीन मैच खेले जिसमें से एक में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि दो मैच टीम हार गई है।
You may also like
प्रेमी जोड़े की पुलिस ने कराई शादी, थाने में ही लिए सात फेरे, जानिये क्या थी मजबूरी ╻
LIC में कितने साल में डबल हो जाता है पैसा? जानें पूरी जानकारी ╻
मुजफ्फरनगर में आर्य समाज रोड पर मारपीट, विरोध में दुकानदारों ने की मार्किट बंद ╻
अमानतुल्लाह खान के इशारे पर दिल्ली पुलिस पर टूट पड़े मुस्लिम. कस्टडी से हत्यारोपी शावेज को भगाया, बीजेपी अब याद दिलाएगी नानी ╻
हिंदू स्टूडेंट के कलाई से कटवा दिया कलावा. पूरे देश में हिंदुओं ने खोला मोर्चा तो घुटनों पर आ गया स्कूल ╻