16 अप्रैल को का बेहतरीन मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में हराया। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो टीम की ओर से अभिषेक पोरेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 49 रन की बहुमूल्य पारी खेली। अभिषेक ने अपनी इस पारी के दौरान पांच चौके और एक छक्का मारा। सलामी बल्लेबाज के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 38 रन बनाए जबकि कप्तान अक्षर पटेल ने 34 रन की आक्रामक पारी खेली। ट्रिस्टन स्टब्स ने 38 रन बनाए।
राजस्थान रॉयल्स की ओर से जोफ्रा आर्चर ने चार ओवर में 32 रन देकर दो विकेट झटके। बाकी गेंदबाजों ने भी अपनी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई और मेजबान के बल्लेबाजों के ऊपर दबाव डाला।
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने डेथ ओवरों में की खराब बल्लेबाजीलक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत काफी अच्छी हुई। राजस्थान रॉयल्स की ओर से कप्तान संजू सैमसन ने 31* रन बनाए। हालांकि महत्वपूर्ण समय पर वह रिटायर्ड हर्ट हो गए। इस मैच में रियान पराग भी बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 8 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। हालांकि टीम की ओर से नीतीश राणा और यशस्वी जायसवाल ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए बेहतरीन अर्धशतक बनाया। यशस्वी जायसवाल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 37 गेंद पर तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 51 रन की बहुमूल्य पारी खेली।
यही नहीं नीतीश राणा ने भी दमदार बल्लेबाजी करते हुए 51 रन का योगदान दिया। नीतीश राणा ने अपनी इस पारी के दौरान 6 चौके और दो छक्के जड़े। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स काफी अच्छी स्थिति में थी और वह इस मैच को आसानी से अपने नाम कर सकते थे। टीम को अंतिम दो ओवर में 23 रन की जरूरत थी। यही नहीं उन्हें आखिरी ओवर में मैच जीतने के लिए 9 रन की जरूरत थी लेकिन मिचेल स्टार्क के आगे ध्रुव जुरैल और शिमरोन हेटमायर की एक ना चली। स्टार्क ने इस ओवर में सिर्फ आठ रन दिए और मैच सुपर ओवर तक गया जिसको दिल्ली कैपिटल्स ने आसानी से अपने नाम कर लिया।
You may also like
हिंदू नेता की हत्या पर भारत ने बांग्लादेश से कहा- बिना बहाना बनाए ज़िम्मेदारी पूरी करें
हिंदू नामों का सहारा लेकर मुस्लिम चला रहे थे होटल, GSRTC ने पकड़ा तो हो गया बवाल ⑅
भारतीय टीम से हटाए जाने के बाद अभिषेक नायर फिर से केकेआर के सपोर्ट स्टाफ में शामिल हुए
सुहागरात के दिन पत्नी को देख पति के उड़ गए होश, ससुर को फोन कर कहा- तुम्हारी बेटी▫ ⑅
मौलाना शहाबुद्दीन ने बाबा बागेश्वर को दी चेतावनी, कहा- उनका दिमाग खुल जाएगा… ये क्या बोल गए मौलवी! ⑅