Next Story
Newszop

एमएस धोनी या ऋषभ पंत नहीं, मार्क बाउचर की नजर में ये खिलाड़ी है IPL का बेस्ट विकेटकीपर

Send Push
MS Dhoni & Mark Boucher(Photo Source: Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका और मुंबई इंडियंस के पूर्व मुख्य कोच मार्क बाउचर का मानना है कि केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में सबसे बेहतरीन विकेटकीपर-बल्लेबाज रहे हैं। बाउचर का मानना है कि राहुल राष्ट्रीय टी20 टीम में जगह बनाने के दावेदार हैं। राहुल मौजूदा समय में भारतीय टी20 टीम का हिस्सा नहीं है। उन्होंने अपनी नई फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए चार मैचों में 66.66 की शानदार औसत और 163.93 की स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाए हैं।

मार्क बाउचर ने की केएल राहुल की तारीफ

‘जियोस्टार’ के क्रिकेट एक्सपर्ट मार्क बाउचर ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘अगर आप आईपीएल को देखें तो एक खिलाड़ी जिसने विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी में अच्छा किया है, वह हैं केएल राहुल। मैं यहां एमएस धोनी की बात नहीं कर रहा हूं क्योंकि हम भविष्य की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने कुछ शानदार पारियां खेली हैं। उन्होंने एक मैच के बाद कुछ ऐसा कहा था जिससे मैं भी सहमत हूं। उन्होंने कहा कि जब वह विकेटकीपिंग करते हैं, तो वह बहुत सारी जानकारी हासिल करते हैं जिसका उपयोग वह अपनी बल्लेबाजी में कर सकते हैं। वह आईपीएल में सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक है।’’

ध्रुव जुरेल को लेकर मार्क बाउचर ने क्या कहा?

दक्षिण अफ्रीका के लिए 147 टेस्ट, 295 वनडे और 25 टी-20 मैच खेल चुके इस 48 साल के पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ध्रुव जुरेल भी शानदार खिलाड़ी हैं, ऋषभ पंत लगातार बेहतर होते जा रहे हैं, उन्होंने कल रात अच्छी विकेटकीपिंग की। भारत में आपके पास बहुत सारे विकल्प हैं।’’ पिछले साल तक मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े रहे बाउचर आईपीएल में रोहित के कम रन बनाने को लेकर चिंतित नहीं हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि थकान उनके खराब प्रदर्शन के पीछे एक कारण हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस समय थकान को लेकर उनकी मानसिकता के बारे में निश्चित नहीं हूं। उन्होंने बहुत क्रिकेट खेला है। इसलिए, कभी-कभी एक कोच के रूप में, आप केवल यही कर सकते हैं कि आप खिलाड़ी को देखें, उससे बात करें और उससे कहें कि आप खुद को कैसे चुनौती दे सकते हैं?’’

उन्होंने कहा, ‘‘कभी-कभी यह किसी खिलाड़ी को सलाह देने के बारे में नहीं होता है, यह उससे बस एक या दो सवाल पूछना होता है। खिलाड़ियों को हमेशा एक तरह से चुनौती देना पसंद नहीं होता है, लेकिन कभी-कभी वे खुद को भी चुनौती देना पसंद करते हैं। ऐसे में रोहित के बल्ले से बड़ी पारी निकलने वाली है।’’

Loving Newspoint? Download the app now