आईपीएल 2025 का 16वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 203 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना पाई और लखनऊ ने 12 रन से शानदार जीत दर्ज की। यह सीजन में LSG की दूसरी जीत है और MI की तीसरी हार है।
मिचेल मार्श और एडेन मार्करम ने खेली अर्धशतकीय पारीमुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत काफी अच्छी रही थी। मिचेल मार्श और एडेन मार्करम के बीच पहले विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी हुई। मार्श ने 31 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 60 रन की पारी खेली।
वहीं, एडेन मार्करम ने 38 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए। निकोलस पूरन (12) और ऋषभ पंत (2) इस मैच में भी फ्लॉप रहे। लखनऊ आयुष बडोनी (30) और डेविड मिलर (27) की बहुमूल्य पारियों के चलते 203 के स्कोर पर पहुंच पाई।
मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 36 रन देकर सर्वाधिक पांच विकेट झटके। इनके अलावा, ट्रेंट बोल्ट, अश्वनी कुमार और विग्नेश पुथुर के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।
लखनऊ ने डेथ ओवरों में की शानदार गेंदबाजीलखनऊ के खिलाफ 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस को खराब शुरुआत मिली थी। टीम ने 17 के स्कोर पर दोनों ओपनर का विकेट गंवा दिया। विल जैक्स (5) आकाश दीप और रयान रिकल्टन (10) शार्दुल ठाकुर के खिलाफ आउट हुए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और नमन धीर के बीच 69 रन की अहम साझेदारी हुई।
नमन धीर ने 24 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 46 रन बनाए। वहीं, सूर्या ने 43 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 67 रन की शानदार पारी खेली। कप्तान हार्दिक पांड्या अंत तक 28 रन पर नाबाद रहे, लेकिन टीम को मैच नहीं जीता पाए। लखनऊ के लिए शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान, और दिग्वेश सिंह ने 1-1 विकेट चटकाए।
You may also like
इतने वोटो से हार रहे केजरीवाल! प्रवेश वर्मा ने दे दिया लिखकर-सदमें में आप ⁃⁃
राशन कार्ड धारकों के लिए नई सुविधाओं की घोषणा
देह व्यापार की सूचना पर पहुंची पुलिस, जब होटल के कमरे खुलवाए तो रह गए दंग; युवक-युवतियां मना रहे थे रंगरेलियां ⁃⁃
रंगीला नवाब वाजिद अली शाह: एक अद्वितीय जीवन की कहानी
8 साल की बहू पर आया 70 साल के ससुर का दिल, दोनों में मिलकर वो किया जो सपने में भी…, ⁃⁃