IPL 2025 का 41वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। SRH की बात करें तो उन्होंने इस सीजन अब तक 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 2 में उन्होंने जीत दर्ज की है और वो 04 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर हैं। वहीं मुंबई इंडियंस की बात करें तो उन्होंने 8 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 4 में जीत मिली है और वो पॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर हैं। दोनों टीमों के बीच खेले जाने इस मैच से पहले हम आपको बताएंगे कि MI vs SRH मैच के दौरान इकाना स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहेगा।
SRH vs MI: राजीव गांधी स्टेडियम की पिच रिपोर्टहैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद मानी जाती है। यहां पर बल्लेबाज खुलकर रन बनाते हैं। हालांकि, तेज गेंदबाजों को भी यहां मदद मिलती है। स्पिनर्स के लिए इस पिच पर ज्यादा कुछ खास नहीं मिलता है। यहां पर चौके-छक्के भी जमकर लगते हैं। इस पिच पर पहली पारी का अच्छा स्कोर 180 से ज्यादा कुछ भी हो सकता है। पिछले साल हैदराबाद में जमकर रनों की बारिश हुई थी। आज भी एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। इसी साल जब हैदराबाद और राजस्थान भिड़े थे तो 400 से ज्यादा रन मैच में बने थे।
राजीब गांधी स्टेडियम IPL रिकॉर्ड और आंकड़े- कुल मैच-82
- पहले बैटिंग करने वाली टीम ने कितने मैच जीते-35
- दूसरी बैटिंग करने वाली टीम ने कितने मैच जीते-46
- नो रिजल्ट-1
- हाईएस्ट टोटल- 286/6 – सनराइजर्स हैदराबाद
- लोवेस्ट टोटल- दिल्ली कैपिटल्स, 80 रन
- पहली पारी का औसत स्कोर-163 रन
AccuWeather की रिपोर्ट के मुताबिक 23 अप्रैल को हैदराबाद का मौसम साफ रहेगा। हैदराबाद और मुंबई के बीच होने वाले आईपीएल मैच में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है, जो शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच के दिन हवा की गति लगभग 9-16 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की उम्मीद है, जबकि तापमान लगभग 25 डिग्री सेल्सियस से 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। नमी लगभग 33-46 प्रतिशत रह सकती है।
You may also like
IPL 2025: शुभमन गिल और साई सुदर्शन के नाम दर्ज हुई ये खास उपलब्धि, कर दिया ये बड़ा कारनामा
मुरलिया में मचा पंचायत विवाद, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी बनी मुद्दा
रूह अफ़ज़ा पर टिप्पणीः हाईकोर्ट ने बाबा रामदेव को लगाई फटकार
ट्रक पर बड़े अक्षरों में लिखा था आज हो या कल शराब पीकर मत चल', जब पुलिस ने ट्रक को रोका तो… ι
बलात्कारियों को नामर्द बनाने का कानून! पाकिस्तान का सख्त फैसला