आईपीएल 2025 का 33वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच से पहले बहुत चर्चा चल रही थी आईपीएल का पहला 300+ टोटल MI vs SRH के बीच देखने को मिलेगा, लेकिन पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद की टीम मात्र 162 रन ही बना पाई। वानखेड़े की पिच पर बल्लेबाज काफी ज्यादा स्ट्रगल करते हुए नजर आए।
हैदराबाद के खिलाफ जसप्रीत बुमराह मुंबई के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर एक विकेट चटकाया। उन्होंने अपनी सटीक गेंदबाजी से हेनरिक क्लासेन को चारों खाने चित किया। तेज गेंदबाज के विकेट लेने के बाद स्टैंड्स में बैठीं उनकी पत्नी संजना गणेशन और बेटे अंगद बुमराह का जो रिएक्शन था वो वायरल हो गया है।
हेनरिक क्लासेन इस तरह से हुए आउटसनराइजर्स हैदराबाद की पारी का 19वां ओवर जसप्रीत बुमराह ने डाला था और पहली ही गेंद पर उन्होंने हेनरिक क्लासेन को क्लीन बोल्ड कर दिया। बुमराह ने फुल टॉस गेंद फेंकी थी, क्लासेन बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद मिस कर गए और बॉल सीधे जाकर स्टंप्स से टकरा गई। हेनरिक क्लासेन ने 28 गेंदों में 3 चौके और दो छक्कों की मदद से 37 रन की पारी खेली।
यहां देखें क्लासेन के विकेट का वीडियो-— Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) April 17, 2025मुंबई इंडियंस के लिए सर्वाधिक विकेट लेने दूसरे गेंदबाज है जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस के लिए सर्वाधिक विकेट लेन वाले दूसरे गेंदबाज हैं। वह 136 पारियों में अब तक 167 विकेट ले चुके हैं। वहीं, लिस्ट में पहले लसिथ मलिंगा 122 पारियों में 170 विकेट के साथ पहले स्थान पर है।
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट-170 – लसिथ मलिंगा (122 पारी)
166 – जसप्रीत बुमराह (135 पारी)
127 – हरभजन सिंह (134 पारी)
71 – मिचेल मैक्लेनाघन (56 पारी)
69 – कायरन पोलार्ड (107 पारी)
63 – हार्दिक पांड्या (77 पारी)
You may also like
MI vs LSG Dream11 Prediction, IPL 2025: सूर्यकुमार यादव को बनाएं कप्तान, ये 11 खिलाड़ी ड्रीम टीम में करें शामिल
एक महीने तक रोज खाएंगे एक संतरा, तो हैरान कर देंगे इसके फायदे; दूर भागने लगेंगी 5 परेशानियां ⤙
बडी खबरः पहलगाम हमले पर बोले पीएम मोदीः खून खौल रहा है, आतंक के खिलाफ अब…….
नहाने-धोने की जरूरत नहीं! इंसान को धुलने वाली मशीन 15 मिनट में कर देगी चकाचक, जानें कैसे….
शोध में चौंकाने वाला खुलासा: इस तरह के पुरुष होते हैं महिलाओं की पहली पसंद, जानकर हो जाएंगे हैरान ⤙