इस समय पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच चंडीगढ़ में का शानदार मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट को पर 205 रन बनाए।
इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने बेहतरीन फील्डिंग करते हुए नीतीश राणा का जबरदस्त कैच पकड़ा। नीतीश राणा पंजाब किंग्स के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 12 रन बनाकर आउट हो गए। तमाम फैंस को नीतीश राणा से इस मैच में बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने काफी अच्छी फील्डिंग की और बेहतरीन बल्लेबाज को वापस पवेलियन की राह दिखाई।
मार्को जानसेन की गेंद पर राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज ने बड़ा शॉट खेलने चाहा। हालांकि बाउंड्री लाइन के पास खड़े ग्लेन मैक्सवेल ने काफी दूरी कवर की और कैच को आसानी से पूरा किया।
यह रही वीडियो:Maxxiiiii pic.twitter.com/49It9cX4Jr
— Bharath Sanjay Reddy (@me_sanju18) April 5, 2025
राजस्थान रॉयल्स की ओर से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 67 रन की बहुमूल्य पारी खेली। यशस्वी जायसवाल ने अपनी इस पारी के दौरान पंजाब किंग्स के सभी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। यशस्वी जायसवाल के अलावा कप्तान संजू सैमसन ने 38 रन बनाए जबकि रियान पराग ने 43* रन का योगदान दिया।
पंजाब किंग्स की ओर से गेंदबाजों ने काफी खराब गेंदबाजी की। लक्ष्य का पीछा करते हुए भी पंजाब किंग्स की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई है और राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने उन पर दबाव बनाया हुआ है। हालांकि यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है। राजस्थान रॉयल्स को यह मैच जीतना बेहद जरूरी है।
पंजाब किंग्स की ओर से युवा खिलाड़ी प्रियांशु आर्य पहली गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर ने 10 रन बनाए। प्रभसिमरन सिंह भी 17 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए हैं। हालांकि टीम के पास अभी भी कई धाकड़ बल्लेबाज मौजूद है।
You may also like
शरीर पर जमी अतिरिक्त चर्बी को कम करने के लिए इस तरह करें लौंग का सेवन, हमेशा दिखेंगे फिट और स्लिम
हावड़ा रामनवमी शोभायात्रा : दिलीप घोष बोले 'हिंदू समाज अब खुद जवाब दे रहा है'
साप्ताहिक राशिफल 7 अप्रैल से 13 अप्रैल 2025 तक
प्रकृति का वरदान 'श्योनाक', जो बुखार, मलेरिया समेत कई बीमारियों से निपटने में कारगर
Tata Safari 2025 Launched in India: Bold Design, 168 BHP Diesel Engine, Premium Interiors at ₹16.19 Lakh